9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नशे की झोंक में पिता को मारकर शव के बगल में सो गया पुत्र

वारदात : बी. के. कौल नगर स्थित झोंपड़ी में मृत मिला बुजुर्ग- जमीन बंटवारे के विवाद में बेटे ने ली जान

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Jun 18, 2023

नशे की झोंक में पिता को मारकर शव के बगल में सो गया पुत्र

नशे की झोंक में पिता को मारकर शव के बगल में सो गया पुत्र

अजमेर. नशे की झोंक में बेटे ने पिता की निर्ममता से हत्या कर दी। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपित झोंपड़ी में पिता के शव के पास ही बेसुध होकर सो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने उसे जगाया। आरोपित ने इकबालिया बयान में जमीन में हिस्सेदारी के विवाद में आवेश में पिता की जान लेना कबूल किया है।

बी. के. कौल नगर अम्बे विहार कॉलोनी में खाली भूखण्डों पर झोंपड़ी में रह रहे पाली के रास बाबरा पाटन भोरिया निवासी भीगाराम नायक (55) की उसके बड़े बेटे मुकेश (26) ने निर्ममता से हत्या कर दी। भीगाराम के दोनों पैर बुरी तरह से जख्मी थे। वह लहूलुहान हाल में झोंपड़ी में पड़ा मिला, जबकि उसके बगल में मुकेश सो रहा था। रिश्तेदार की सूचना पर गंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की मां काली की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।

जमीन में चाहिए थी हिस्सेदारी

परिवादिया काली पत्नी भीगाराम ने बताया कि वह सिने वर्ल्ड रोड पर चौधरी टावर के सामने झोंपडी में रहते हैं। शनिवार सुबह 8 बजे से पति भीगाराम व बड़ा बेटा मुकेश झोंपडी में शराब पी रहे थे। इसी बीच मुकेश भोरिया पाटन की जमीन में हिस्सा नहीं देने की बात पर झगड़ने लगा। उसने आवेश में पिता भीगाराम के साथ मारपीट कर दी। झगड़े से परेशान होकर वह छोटे बेटे के साथ थोडी दूरी पर जाकर बैठ गई। दोपहर में झोपड़ी में जाने पर भीगाराम लहूलुहान हालत में मृत पड़ा मिला।

ये भी पढ़ें...होटल कर्मचारियों के बयानों में IAS-IPS ‘नामजद’

फावड़े का बीटा व सरिया जब्त

पुलिस ने घटनास्थल से फावड़े का बीटा व सरिया जब्त किया है। पुलिस को दोनों पर खून लगा मिला, जिनकी एफएसएल जांच करवाई जाएगी। पुलिस रविवार को पोस्टमार्टम करवाएगी।

इनका कहना है...

जमीन बंटवारे के विवाद में बेटे ने पिता की हत्या की है। मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रविवार को करवाया जाएगा।

धर्मवीर सिंह, थानाधिकारी, गंज