
नशे-पत्ती का ठिकाना पीसीआर वैन, 'अभय कमांड' आरामगाह. . .
अजमेर. जिले में अपराध पर नजर रखने वाली पुलिस कन्ट्रोल रूम(पीसीआर) वैन पुलिस कर्मियों की तफरीह के साथ ही ऐशगाह बन चुकी है। कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस कप्तान के दफ्तर के पास खड़ी होने वाली पीसीआर वैन में तैनात पुलिसकर्मी दिन में भी मदहोशी में झूमने लगते हैं। वहीं पुलिस वैन में ताशपत्ती का खेल शुरू हो जाता है।
रविवार को पीसीआर में तैनात एक सिपाही मदहोशी में बहक गया। वह वर्दी पहनकर नशे की हालत में ड्यूटी पर जा पहुंचा। पीसीआर वैन प्रभारी ने भी उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नशे की हालत में यहां-वहां भटकता रहा। फोटो व वीडियो बनाने पर बदसलूकी पर उतर आया। हालांकि मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचने पर सिपाही वर्दी बदलकर चलता बना।
'टाइगर' के निकलते ही सब शेर. .
ऐसे हालात अकेले एक सिपाही के नहीं हैं। पीसीआर वैन में ड्यूटी पर आने वाले अधिकांश हैडकांस्टेबल व सिपाहियों के मिजाज ऐसे ही हैं। जो गाहे-ब-गाहे जब चाहे कलक्ट्रेट के सामने स्थित मयखाने का चक्कर लगा आते हैं। अन्यथा टाइगर का वाहन कलक्ट्रेट से निकलने का इंतजार करते हैं। शाम 6 बजते ही इनकी पार्टी शुरू हो जाती है।
अभय कमांड है आरामगाह
पीसीआर वैन में तैनात पुलिस कर्मियों की मौज-मस्ती का आलम अभय कमांड सेंटर के भूतल पर बने हॉल के सीसीटीवी फुटेज से देखा जा सकता है। मदहोशी में जब कहीं ठोर नहीं मिलती तो अभय कमांड सेंटर के भूतल पर लगी कुर्सियां इनकी आरामगाह होती हैं। शर्मनाक यह कि नशे में गाफिल वर्दीधारी कुर्सी पर बैठे-बैठे खुद की ही पैंट तक गीली कर देते हैं।
क्या है पीसीआर वैन
पुलिस कन्ट्रोल रूम के पास पीसीआर वैन सुबह 8 से रात्रि 8 व रात्रि 8 से सुबह 8 बजे तक 12-12 घंटे की ड्यूटी पर रहती है। वैन में एक एएसआई के अलावा दीवान व सिपाही ड्यूटी पर रहते हैं। पीसीआर वैन जिलेभर में कहीं भी कानून व्यवस्था बिगड़ने की सूचना पर तुरन्त रवाना की जाती है।
इनका कहना है...
सिपाही के नशे में ड्यूटी की बात सामने आई थी। वह गैरहाजिर हो गया था। प्रकरण की जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
चूनाराम जाट, पुलिस अधीक्षक
Published on:
17 Jul 2023 02:34 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
