अजमेर.
गेगल थाना क्षेत्र के नरवर गांव में दोस्तों में लेनदेन का विवाद इतना बिगड़ गया कि तीन दोस्तों ने पेट्रोल डालकर एक दोस्त को आग के हवाले कर दिया। पन्द्रह दिन तक जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की बर्न युनिट में जीवन और मौत से जंग लड़ रहा रोहित गुरूवार सुबह जिन्दगी की रेस हार गया। हालांकि अस्पताल में मरने से पहले उसने वारदात वाली रात पेश आए घटनाक्रम को वीडियो में रिकॉर्ड करवाए। हालांकि गेगल थाना पुलिस ने रोहित की मौत से पहले बयान दर्ज कर चुकी है। रोहित की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में रोहित ने बयान में क्या कहा सुने आप भी।
ये भी पढ़ें…झुलसे युवक ने दम तोड़ा, परिजन का शव लेने से इन्कार, गिरफ्तारी पर अड़े
मुख्य आरोपित गिरफ्तार हो तो मिलेगा न्याय
रोहित के पिता हरीराम ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि उसके बेटे रोहित को अब कोई नहीं लौटा सकता है। प्रकरण में मुख्य आरोपित रास बिहारी पारासर की गिरफ्तारी होगी तभी रोहित को न्याय मिल सकेगा।