
IPS Transfer-अजमेर, केकड़ी व ब्यावर जिले को मिलेगा पुराने अनुभव का लाभ
अजमेर. राज्य गृह विभाग ने शुक्रवार शाम भारतीय पुलिस सेवा के 65 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए। तबादले में अजमेर, केकड़ी और ब्यावर को अजमेर जिले में पूर्व में तैनात रहे पुराने पुलिस अधिकारियों के अनुभव का लाभ मिलेगा। झुंझुनूं एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई को जहां अजमेर जिले की कमान सौंपी गई है, वहीं केकड़ी में नरेन्द्रसिंह चौधरी और ब्यावर में विनीतकुमार बंसल को लगाया गया है। अजमेर में तीनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर शहर और अजमेर ग्रामीण के पद पर पदस्थापित रह चुके हैं। ऐसे में तीनों को अजमेर जिले के अलावा केकड़ी और ब्यावर के अपराध और आमजन की समस्याओं का खासा अनुभव है।
अजमेर : एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई
अजमेर एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के पद पर रह चुके हैं। इसके बाद उन्हें 2020 में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति मिल गई। इसके पश्चात विश्नोई ने बीकानेर आरएसी कमांडेंट, भरतपुर एसपी, बीकानेर थर्ड बटालियन कमांडेंट, फिर एसीबी एसपी बीकानेर, एसपी जयपुर ट्रेफिक, गंगापुरसिटी ओएसडी, एसपी गंगानगर सिटी व झुंझुनूं एसपी के पद पर रहे।
ब्यावर : एसपी विनीत कुमार बंसल
ब्यावर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल का अजमेर से पुराना नाता रहा है। बंसल 2022 में आईपीएस पद पर पदोन्नत हुए। इसके बाद आरएसी 9वीं बटालियन टोंक में कमांडेंट, बांरा एसपी, जोधपुर कमिश्नरेट में डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय एवं ट्रेफिक), ओएसडी फलौदी, फलौदी एसपी, जीआरपी जोधपुर एसपी व एसपी शाहपुरा के पद पर रहे। अजमेर में बंसल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पद पर रहे।
केकड़ी : एसपी नरेन्द्र सिंह चौधरी
केकड़ी पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह चौधरी साल 2022 में आरपीएस से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत हुए। पदोन्नति के बाद पीटीएस किशनगढ़ में प्रिन्सिपल. ब्यावर ओएसडी और फिर ब्यावर एसपी के पद पर रहे। इससे पूर्व चौधरी सीओ यातायात अजमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सीआईडी सीबी), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के अलावा विभिन्न पदों पर रहे।
Published on:
17 Feb 2024 03:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
