20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं थोड़ा देसी आदमी, पुलिस ‘डांग गश्त’ करेगी तो अपराध भी रूकेगा-एसपी विश्नोई

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने दिखाए तेवर, जताया पारम्परिक पुलिसिंग और गश्त व्यवस्था में विश्वास  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Feb 21, 2024

मैं थोड़ा देसी आदमी, पुलिस ‘डांग गश्त’ करेगी तो अपराध भी रूकेगा-एसपी विश्नोई

मैं थोड़ा देसी आदमी, पुलिस ‘डांग गश्त’ करेगी तो अपराध भी रूकेगा-एसपी विश्नोई

अजमेर. मैं थोड़ा देसी व्यक्ति हूं। जब पुलिस का जवान 6 फीट की डांग(लठ) लेकर ‘डांग गश्त’ करेगा तो क्या चोरी और क्या अपराध, सब रूकेंगे। अपराध की रोकथाम के लिए गश्त, ट्रेकिंग सिस्टम की खामियों को तलाश करके उसको दुरूस्त करने की आवश्यकता है। पुलिस टीम के साथ मैदान में उतरेंगे तो जल्द बदलाव भी नजर आएगा।

यह कहना है नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई का। उन्होंने मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। पत्रकारों से बातचीत में विश्नोई ने बताया कि अजमेर उनके लिए नया नहीं है। वे पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पद पर सेवा दे चुके हैं। अब एसपी पद पर पदस्थापन हुआ है। उनकी प्राथमिकता में पुलिस के जवान का मॉरल ऊंचा रखना, पुलिस व आमजन के बीच बेहतर संवाद कायम करना रहेगा। कई मर्तबा पुलिस के व्यवहार को लेकर आमजन में शिकायतें रहती है। उसको भी दूर किया जाएगा। मुख्यालय की ओर से तय प्राथमिकता, दिशा निर्देशों की पालना करते हुए बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करते हुए आगामी दिनों में शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव को सम्पन्न करवाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

टीमवर्क से होगा काम

विश्नोई ने कहा बेसिक पुलिसिंग अपने आप में सबकुछ समाहित कर लेती है लेकिन बीते कुछ साल में उसे हमने कठिन बना दिया है। उनका काम सरलीकरण करना है। उन्होंने कहा कि मुझे टीम वर्क पर विश्वास है। जब पुलिस टीम के रूप में मैदान में उतरेगी तो सकारात्मक परिणाम भी नजर आएंगे।

बच्चों से हो दोस्ताना व्यवहार

एसपी विश्नोई ने 9वीं कक्षा की छात्रा के आत्महत्या की घटना को दु:खद बताया। उन्होंने कहा कि बच्चे और माता-पिता के बीच दोस्ताना व्यवहार होना चाहिए। अभिभावकों को बच्चों को समय देना होगा। बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए समझाइश की जाए। क्या अच्छा है और क्या बुरा है, पर चर्चा करें। दबाव डालने के बजाए बेहतर ढंग से समझाया जाना ज्यादा प्रभावी है। एसपी ने कहा कि मौजूदा पीढ़ी ज्यादा मुखर और ज्यादा तेज है। उनको परिजन की मदद की जरूरत है। दोस्ताना व्यवहार से उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।