
पुलिस को छका रहे चोर, पड़ाव, सुभाष उद्यान के पास एक रात में 6 दुकानों के तोड़े ताले
अजमेर.(Ajmer News) शहर में सक्रिय चोर गिरोह ‘तू डाल-डाल, मैं पात-पात’ के अंदाज में चोरी की वारदातें अंजाम दे रहे हैं। पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार की नसीहत व पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट की पैदल गश्त पुलिस थाने और उनके गश्ती दल की नींद नहीं उड़ा सकी है। नतीजतन शहर में चोरी की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है। चोर गिरोह ने गुरुवार रात क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में किराणा के थोक व्यापारियों की दो दुकान के ताले तोड़ दिए। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में केसरबाग पुलिस चौकी से महज 50 कदम की दूरी पर एक के बाद एक चार दुकान में चोरी की वारदात अंजाम दी। शुक्रवार सुबह चोरी की वारदात का पता चला तो संबंधित थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करने की रस्म अदा कर ली।
केस-1 : चादर ओढ़ सोते रहे, फिर ताला तोड़कर चोरी
क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में चोर गिरोह पड़ाव में दो दुकान के ताले तोड़कर नकदी समेट ले गए। खास बात यह रही कि सर्द रात में दुकान के बाहर शॉल ओढ़कर नींद निकालते दो युवकों ने मौका ताड़कर ताला तोड़ा। फिर नाकोड़ा मैसर्स दाखिल होकर परचून का सामान व चिल्लर (सिक्के) चोरी कर ले गए। दुकान संचालक सागर लोढ़ा ने बताया कि सुबह दुकान पर पहुंचे तो ताले टूटे मिले, जबकि शटर नीचे था। दुकान के अन्दर से चोर पेचकस से काउंटर के गल्ले तोडकर नकदी ले गए। उन्होंने बताया कि चोर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ नजर आ रहे है। वे दुकान के बाहर सोने का नाटक कर रहे थे। फिर सुबह साढ़े 3 बजे मौका ताड़कर शटर का ताला तोड़कर एक युवक अन्दर दाखिल हुआ, जबकि उसका साथी बाहर आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए था।
केस-2 : ताले साथ ले गए चोर
चोर गिरोह ने दूसरी वारदात में पड़ाव क्षेत्र में मुरली मनोहर जनरल स्टोर के ताले तोड़े। संचालक मनोहर के मुताबिक चोर ने दुकान के ताले तोड़े व शटर को ऊंचा कर दुकान में दाखिल हुए, हालांकि दुकान से कुछ भी नहीं ले जा सके। चोर शटर के तोड़े गए ताले अपने साथ ले गए।
छत के गेट तोड़कर 4 दुकानों में चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर गिरोह केसरबाग पुलिस चौकी से 50 कदम की दूरी पर चार दुकानों में छत का गेट तोड़कर वारदात अंजाम दी। दुकानदारों की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।डीवीआर-सीसीटीवी ले गए चोर
- सुभाष उद्यान कालाबाग के सामने स्थित विशाल सर्जिकल स्टोर में चोर छत के रास्ते दाखिल हुए। दुकान से चोर दानपात्र से 3 हजार की नकदी के अलावा सीसीटीवी व डीवीआर सेटअप ले गए। दुकान संचालक विशाल ने मामले में रिपोर्ट दी है।
-चोरी की दूसरी वारदात हीर रांझा रेडीमेड गारमेंट की शॉप में पेश आई। चोर विशाल सर्जिकल में वारदात अंजाम देने के बाद छत से दीवार फांदकर पहुंचे और लोहे का दरवाजा तोड़कर नीचे उतरे। दुकान संचालक मनोज सेवकानी ने बताया कि चोर गल्ले से 2200 रुपए नकदी ले गए।
- तीसरी वारदात स्वेग रेडीमेड गारमेंट व ओरसम शूज में अंजाम दी। चोर दोनों दुकान में भी छत का दरवाजा तोड़कर दाखिल हुए। दुकान संचालक जयसिंह ने बताया कि दानपात्र से चोर करीब 8-10 हजार की नकदी व गल्ले से 70 हजार रुपए की नकदी ले गए। इसके अलावा 2-2 हजार रुपए की दो जैकेट ले गए।
लगातार हो रही हैं वारदातें
शहर में चोरी की वारदातें लगातार पेश आ रही हैं। बीते दिनों क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में संजय सोनी के सूने मकान में लगातार तीसरी बार चोरी की वारदात पेश आई। वहीं रामगंज, गंज, क्लॉक टावर व अलवर गेट थाना क्षेत्र में भी सूने मकान व दुकान सुरक्षित नहीं हैं। इससे पुलिस की गश्त पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया।
Published on:
17 Feb 2024 03:17 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
