20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमन ने दातार व शूटर्स तक पहुंचाए हथियार, जेल से गिरफ्तार

विक्रम शर्मा हत्याकांड : क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस की कार्रवाई, पुलिस कर रही है पड़ताल

3 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Dec 12, 2023

अमन ने दातार व शूटर्स तक पहुंचाए हथियार, जेल से गिरफ्तार

अजमेर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गि्रफ्तार अमन दिवाकर उर्फ गोलू।

अजमेर. बहुचर्चित विक्रम शर्मा हत्याकांड में क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आकाश सोनी के गुर्गे अमन दिवाकर उर्फ गोलू को अजमेर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। अमन ने हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार व कारतूसों को छिपाने में अहमभूमिका निभाई थी। फिर उसने हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा, राजनेता व सर्राफा व्यवसायी की हत्या के इरादे से आए भरतपुर के शूटर्स तक हथियार पहुंचाए। पुलिस उससे गहनता से पड़ताल में जुटी है।
थानाप्रभारी रविन्द्रसिंह खींची ने बताया कि कुन्दन नगर से गिरफ्तार हार्डकोर अपराधी वरूण चौधरी के भाड़े के शूटर्स को हथियार मुहैया करवाने में मददगार कोटडा आजाद नगर निवासी अमन दिवाकर उर्फ गोलू को सोमवार को अजमेर सेन्ट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पुलिस पड़ताल मे हत्याकांड के मास्टर माइंड वरूण चौधरी ने बताया कि नवम्बर 2022 में आकाश सोनी से 7 पिस्टल व कारतूस लेकर अमन दिवाकर उर्फ गोलू ने हरमाड़ा निवासी दातार चौट्या तक अपने दोस्त सुरेन्द्र उर्फ गोठू के जरिए पहुंचाया। दातार चौट्या करीब डेढ़ साल तक हथियार अपने पास छिपाकर रखा। गौरतलब है कि अमन को क्लॉक टावर थानाप्रभारी शूटर्स की मदद करने व हथियार मुहैया कराने के आरोप में भरतपुर से पहले गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि वरूण चौधरी की गिरफ्तारी के बाद 18 नवम्बर को दातार को क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

IMAGE CREDIT: पत्रिका

वरूण के इशारे पर आते-जाते रहे हथियार
पुलिस पड़ताल में आया कि वरूण चौधरी के कहने पर मार्च-अप्रेल 2023 में सुरेन्द्र उर्फ गोठू से 7 हथियार व कारतूत में से 5 पिस्टल व कारतूस पुनः प्राप्त किए। सितम्बर 2023 में वरूण के कहने पर 2 पिस्टल सुरेन्द्र उर्फ गोठू से प्राप्त किए। फिर करीब 5-6 दिन बाद वरूण चौधरी के बताए अनुसार 2 पिस्टल साफ-सफाई के लिए पुनः सुरेन्द्र उर्फ गोठू को दिए गए। अगले दिन सुरेन्द्र उर्फ गोठू से दोनों पिस्टल पुनः लेकर अमन दिवाकर ने संजय मीणा की हत्या के लिए हथियार व कारतूस वरूण चौधरी के गुर्गे विजय पण्डित, अभिषेक, सौरभ, कपिल व राजू उर्फ अभिषेक तक अजमेर कुन्दननगर पहुंचाए। फिर 13 अक्टूबर को पुलिस ने शूटर्स विजय पण्डित, अभिषेक, सौरभ व कपिल के कब्जे से उक्त हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किए थे। जिनका इस्तेमाल 22 जुलाई 2020 को विक्रम शर्मा की हत्याकाण्ड में आकाश सोनी व उसके साथियो ने किया था।

IMAGE CREDIT: पत्रिका

यह है मामला
बी.के. कॉल नगर में 22 जुलाई 2020 को हार्डकोर अपराधी वरूण चौधरी ने आकाश सोनी व शूटर्स की मदद से विक्रम शर्मा हत्या की वारदात अंजाम दी थी। विक्रम शर्मा की पत्नी लवलीन शर्मा ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उसने रिपोर्ट में बताया कि वारदात के समय रात 8 बजे बच्चे देवांश, कुशागी व पिंकी के साथ बालकनी में पति का इंतजार कर रही थी। करीब 5-7 मिनट बाद पति विक्रम शर्मा की कार आकर रूकी। सुरक्षाकर्मी संग्रामसिंह व विक्रम शर्मा कार से जैसे नीचे उतरे तभी स्कूटी, मोटरसाइकिल व बुलट पर 10 से 12 लोग आए। उन्होंने आते ही पति विक्रम शर्मा पर फायरिंग कर दी। बचते हुए उसके पति व सुरक्षाकर्मी संग्राम सिंह मुख्य सड़क की ओर दौड़े। हमलावर पीछे भागते हुए फायरिंग करते रहे। लगातार गोलियों की आवाज आ रही थी। वह पिंकी के साथ खाली भूखण्ड से सड़क तक पहुंची तो देखा पति विक्रम शर्मा लहूलुहान मिले। संग्रामसिंह ने राहगीर की मदद से विक्रम शर्मा को निजी अस्पताल पहुंचाया। हमलावर घर से कुछ दूरी पर स्कूटर छोड़ भागे। वह पति विक्रम पर फायरिंग करने वालों को सामने आने पर पहचान सकती है। उसके पति के शरीर पर कई गोलियां थी। चिकित्सकों ने अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।