
पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश को मिला ‘विश्राम’
मनीष कुमार सिंह
अजमेर. थानों में तैनात पुलिस के जवानों के लिए एक साल पहले शुरू हुए साप्ताहिक अवकाश (विश्राम) देने के प्रोजेक्ट की प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही हवा निकल चुकी है। प्रोजेक्ट की शुरूआत जिले के गेगल थाने से हुई, वहीं साप्ताहिक विश्राम प्रोजेक्ट लगभग दम तोड़ चुका है। राज्य में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता से ठीक पहले बंद हुए प्रोजेक्ट को आचार संहिता हटने के बाद फिर से शुरू नहीं किया जा सका है। कमोबेश यही हालात प्रदेश के अन्य जिले के थानों का है।
गेगल थाने में 28 नवम्बर 2022 को तत्कालीन पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के आदेश पर थाने में तैनात सिपाहियों के लिए साप्ताहिक विश्राम पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया। गेगल थाने में प्रोजेक्ट के सफल रहने पर प्रदेश के थाने में तैनात सिपाहियों को साप्ताहिक विश्राम शुरू करते हुए रोस्टर तैयार किए गए। सितम्बर 2023 तक सब ठीक चला, लेकिन विधानसभा चुनाव की दस्तक से जवानों के साप्ताहिक विश्राम पर ग्रहण लग गया। चुनावी आचार संहिता की बंदिश तो हट गई, लेकिन पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम शुरू नहीं हो सके।
यह होना था सुनिश्चित
योजना के संचालन से पहले सुनिश्चित करना था कि थाने पर पर्याप्त नफरी मौजूद रहे। विश्राम का दिन व कांस्टेबल का चयन थानाधिकारी अपने विवेक से व जवानों की सुविधा के अनुसार निश्चित करेंगे। स्वीकृत अवकाश (सीएल/पीएल) के साथ विश्राम नहीं मिलेगा। अति आवश्यक राजकार्य, कानून व्यवस्था के लिए विश्राम निरस्त किया जा सकेगा। विश्राम भी असंक्रमणीय पद्धति से देय होगा, जिसकी अवधि सुबह 8 से अगले दिन सुबह 8 बजे तक की होगी।
गेगल थाने में स्टाफ-----------पद--------मौजूद------रिक्त
उप निरीक्षक (थानाधिकारी)---01---------01----------शून्य
सहायक उप निरीक्षक---------03---------02----------01
हैडकांस्टेबल------------------05---------03----------02
सिपाही------------------------33---------35----------02 ज्यादा
कुल---------------------------42----------41
28 गांव की जिम्मेदारी
गेगल थाना क्षेत्र पर करीब 15 किमी की परिधि में 28 गांव शामिल हैं। इसमें गेगल, गगवाना, ऊंटड़ा, जाटली, खेड़ा, कायमपुरा, मानपुरा, अरड़का, भवानीखेड़ा, बबाइच्या, पदमपुरा, कायड़, चाचियावास, भूडोल, लाडपुरा, गोडियावास, गुढ्ढा, बुबानी, छातड़ी, आखरी, हासियावास, खोड़ा गणेश, मुहामी, मंगरी व बाघपुरा शामिल हैं।
इनका कहना है...
विधानसभा चुनाव के चलते पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक विश्राम को स्थगित रखा गया है। फिर से मुख्यालय के निर्देशानुसार शुरू करवा दिया जाएगा।
- चूनाराम जाट, एसपी, अजमेर
Published on:
17 Feb 2024 03:56 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
