
आरबीएसई डेटशीट 2024 : 10वीं-12वीं की डेटशीट हुई वायरल, बोर्ड ने जारी की चेतावनी
RBSE Fake Board Datesheet : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं अगले महीने शुरू होंगी। हालांकि, परीक्षाओं को लेकर आरबीएसई ने फिलहाल कोई आधिकारिक डेट शीट जारी नहीं की है। लेकिन, सोशल मीडिया में एक डेट शीट वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह डेट शीट बोर्ड की ओर से जारी की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस डेटशीट पर आरबीएसई ने संज्ञान लेते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर छात्र-छात्राओं के लिए चेतावनी जारी की है। बोर्ड ने अपने पोस्ट में कहा है कि अभी तक कोई आधिकारिक डेटशीट जारी नहीं की गई है। कृपया ऐसी डेटशीट पर ध्यान नहीं दें।
बोर्ड ने आगे कहा कि परीक्षाओं के लिए डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी और छात्र-छात्राएं इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए theory exams 15 फरवरी से 10 अप्रेल, 2024 तक आयोजित की जाएंगी। रिपोर्टों के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में 20 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित होंगी, जिनमें से 9 लाख छात्रों ने कक्षा 12 के लिए और लगभग 13 लाख छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है।
Published on:
08 Jan 2024 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
