5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रवेशिका का परिणाम घोषित नागौर के वीरेन्द्र ने किया टॉप

54.08 फीसदी विद्यार्थी रहे उत्तीर्ण। बोर्ड ने जारी किया नतीजा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Jun 22, 2016

rajasthan board

rajasthan board

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की प्रवेशिका परीक्षा में 54.08 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। बोर्ड ने बुधवार को परिणाम जारी कर दिया। राज्य स्तरीय योग्यता सूची में गायत्री विद्या मंदिर प्रवेशिका संस्कृत विद्यापीठ पीह नागौर के वीरेन्द्रकुमार खोरवाल ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

प्रवेशिका परीक्षा में 8 हजार 36 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें से 1 हजार 102 प्रथम, 2 हजार 404 द्वितीय, 827 तृतीय श्रेणी और 13 महज उत्तीर्ण घोषित हुए। 542 विद्यार्थियों को पूरक योग्य घोषित किया गया। छात्रों का परीक्षा परिणाम 54.67 प्रतिशत और छात्राआें का परिणाम 53.56 प्रतिशत रहा।

91.83 प्रतिशत के साथ अव्वल

राज्य स्तरीय योग्यता सूची में पहले स्थान पर आए वीरेन्द्र ने 91.83 प्रतिशत अंक हासिल किए। राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय शेखीसर सीकर का उज्ज्वल महर्षि 91.17 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर आदर्श प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय बानसी बूंदी के लेखराज सैनी 90.33 प्रतिशत प्राप्तांक, चौथे स्थान पर श्री लक्ष्मीनारायण प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय सिकरोरी भरतपुर की छात्रा रिंकी फौजदार 88 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ रही। आदर्श बाल निकेतन प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय डिग्गी टोंक के अंशुल लक्षकार ने 87.33 फीसदी अंक हासिल कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।