26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Board : अंग्रेजी की परीक्षा देने में छूटे पसीने

माशिबो की सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं प्रारंभ, राज्य में 5 हजार 685 परीक्षा केन्द्र बनाए

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Board : अंग्रेजी की परीक्षा देने में छूटे पसीने

Rajasthan Board : अंग्रेजी की परीक्षा देने में छूटे पसीने

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी और वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएँ गुरूवार से प्रारंभ गई। राज्य के किसी भी परीक्षा केन्द्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पहले दिन अंगे्रजी विषय की परीक्षा हुई। शिक्षा बोर्ड ने राज्य में 5 हजार 685 परीक्षा केन्द्र बनाए है।
बोर्ड कार्यालय में स्थापित केन्द्रीय कंट्रोल रूम से प्रात: 6 बजे से बोर्ड के अधिकारी राज्य के विभिन्न हिस्सों में संपर्क कर परीक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते रहे। राज्य के 300 परीक्षा केन्द्रों में लगाए गए सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से अधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों पर सीधी नजर रखी। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारौली ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफ वाह पर ध्यान न दें और मनोयोग से अध्ययन कर परीक्षा दें।

बोर्ड अध्यक्ष ने किया केंद्रों का निरीक्षण

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारौली ने बोर्ड सचिव मेघना चौधरी, विशेषाधिकारी अरविन्द कुमार सेंगवा और निदेशक जी.के. माथुर के साथ राजकीय सीनियर सैकण्डरी तोपदड़ा, राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल और किशनगढ स्थित शार्दुल सीनियर सैकण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होने उडऩदस्तों में तैनात कार्मिकों को निर्देश दिए के वे रात्रि के दौरान एकल परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा को जांचे ।

मुख्यमंत्री ने दी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होने संदेश भेज कर कहा कि परीक्षा के लिए आने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं। सफलता की कुंजी पूर्ण आत्मविश्वास और एकाग्रता है। शांत मन के साथ परीक्षा दें आप सभी सफल जरुर होंगे।