
Photo- AI
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है। कॉपियों-पेपर की प्रिंटिंग, परीक्षकों के पारिश्रमिक, तकनीकी संसाधनों और खर्चों में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला हो सकता है। बोर्ड की मानें तो साल 2017 से परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई है। यह अन्य बोर्ड की तुलना में कम है।
इस दौरान परीक्षा आयोजन से संबंधित पेपर-कॉपी प्रिंटिंग, परीक्षकों के भुगतान, उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन, केन्द्रों की व्यवस्था, तकनीकी संसाधन सहित अन्य खर्चे बढ़ रहे हैं। परीक्षक भी लम्बे समय से पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा शुल्क अन्य राष्ट्रीय एवं राज्य बोर्डों की तुलना में कम है। सीबीएसई का परीक्षा शुल्क 1500, आईसीएसई का शुल्क 2400 से 2800 रुपए, यूपी बोर्ड का 600 से 800, बिहार बोर्ड 980 से 1100, महाराष्ट्र बोर्ड 600 से 900 एमपी बोर्ड का शुल्क 1200 रुपए है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा शुल्क 600 रुपए है।
बोर्ड प्रशासन का मानना है कि प्रस्तावित शुल्क वृद्धि से बोर्ड की आय बढ़ेगी। साथ ही कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने, परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने एवं तकनीकी उन्नयन को मदद मिलेगी।
Published on:
14 Jun 2025 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
