27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूठे मानसून ने दिया बड़ा झटका, बिजली विभाग से आई बड़ी खबर

अगस्त में कम बरसात और तापमान में बढ़ोतरी के कारण अजमेर डिस्कॉम के सभी 17 जिलों में बिजली की खपत करीब 30 प्रतिशत बढ़ गई है। इस बार 18 करोड़ से ज्यादा बिजली की खपत दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल अगस्त में करीब 10 करोड़ यूनिट बिजली जलाई गई थी।

2 min read
Google source verification
Electricity Department

अगस्त में कम बरसात और तापमान में बढ़ोतरी के कारण अजमेर डिस्कॉम के सभी 17 जिलों में बिजली की खपत करीब 30 प्रतिशत बढ़ गई है। इस बार 18 करोड़ से ज्यादा बिजली की खपत दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल अगस्त में करीब 10 करोड़ यूनिट बिजली जलाई गई थी। यानी इस साल अगस्त में बीते वर्ष की तुलना करीब 8 करोड़ यूनिट अधिक बिजली जलाई गई है। मानसून की सुस्ती और कम बरसात से मौसम में उमस और गर्माहट बनी हुई है। हर साल बरसात से झमाझम भीगने वाले अगस्त में लोगों ने जमकर एयर कंडीशनर, कूलर, पंखे चलाए। यही कारण है कि अजमेर डिस्कॉम की बिजली की खपत बढ़ गई है।

मुफ्त है एक सौ यूनिट बिजली
अगस्त माह में बिजली खपत बढऩे से राज्य की बिजली कंपनियों का सिरदर्द भी बढ़ गया है। राज्य में कोयले की आपूर्ति कम होने से बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। इसके अलावा सरकार ने 100 यूनिट फ्री बिजली और फ्यूल चार्ज खत्म कर दिया है। मौसम की बेरुखी से लगातार बिजली आपूर्ति चुनौती है। संभागीय सहित जिला मुख्यालयों पर रखरखाव के नाम पर रोजाना बिजली कटौती जारी है।
यह भी पढ़ें : IMD Monsoon Update: इंतजार खत्म, 4 दिनों तक यहां होगी जोरदार बारिश, नया अलर्ट जारी


बकायादारों पर की कार्रवाई
अजमेर डिस्कॉम का फोकस राजस्व वसूली पर है। इस साल जुलाई में 98.18 प्रतिशत बकाया वसूला गया। अगस्त में भी करीब 95 से 99 प्रतिशत वसूली के आसार हैं। अगस्त में डिस्कॉम ने 657 स्थानों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े। अजमेर, बांसवाड़ा, सीकर संभाग में कार्रवाई कर करीब 1 हजार से ज्यादा कनेक्शन को काटे।
यह भी पढ़ें : हैप्पी मानसून...लो आ गया बारिश को लेकर ताजा अपडेट, यहां होगी जोरदार बारिश

80 लाख यूनिट प्रतिदिन से ज्यादा खपत
बीते अगस्त में मानसून की बेरुखी और गर्मी का असर बिजली तंत्र पर भी पड़ा। इस कारण प्रतिदिन 80 लाख यूनिट से अधिक बिजली की खपत हुई। जबकि पिछले साल प्रतिदिन खपत करीब 55 लाख यूनिट थी। इस साल एक अगस्त को खपत 50 लाख यूनिट के आसपास थी। इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।