
अजमेर। सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान दो मासूम बालिकाएं बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भटकती मिलीं। उपेक्षित हालत मेें बालिकाओं को देखकर महिला टीटी ने रेलवे पुलिस बल को सूचित कर दिया। आरपीेफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन के प्रतिनिधियों की मदद से दोनों बालिकाओं की काउंसलिंग करने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें बालिका गृह भिजवाया गया।
थानाप्रभारी(आरपीएफ) लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मिली दो बहनों को महिला कांस्टेबल मंजू ने चौकी लाने के बाद पूछताछ की। दोनों ने गुरुवार सुबह ट्रेन से यू.पी. गोरखपुर से आना बताया। सूचना पर चाइल्ड हेल्प लाइन के समन्वयक प्रेमनारायण शर्मा और अन्य ने पूछताछ की। पड़ताल में आया कि 10 और 8 वर्षीय बहनें गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पानी की खाली बोतल इकट्ठा करने का काम करती हैं। सौतेली मां की प्रताड़नाओं से परेशान होकर दोनों बहनें अजमेर भाग आईं।
बड़ी बहन ने बताया कि उनकी मां की मौत हो चुकी है। पिता दूसरी शादी कर सौतेली मां ले आए। उससे एक भाई है। लेकिन सौतेली मां उनको खाना नहीं देती। दोनों बहनें स्कूल जाना चाहती हैं लेकिन मां उन्हें प्लास्टिक का कचरा बीनने स्टेशन पर भेज देती है। घर का सारा कामकाज कराती है। सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान होकर वह छोटी बहन को लेकर अजमेर आ गई। दोनों बालिकाओं को चाइल्ड हेल्प लाइन ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अंजलि शर्मा के समक्ष पेश किया। जिन्होंने बालिका गृह भेज दिया। वहीं बालिका के परिजन से सम्पर्क किया जा रहा है।
अजमेर जिला बाल कल्याण समिति, अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने दोनों बच्चों की तस्वीरें ना साझा करने की अपील की है। उन्होंने कहा, 'दोनों बालिकाएं नाबालिग हैं। जे.जे. एक्ट में नाबालिग की तस्वीर साझा करना गम्भीर अपराध है। मामला बच्चों के भविष्य से जुड़ा होता है। बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बरती जानी चाहिए।'
Published on:
29 Feb 2024 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

