
प्रतीकात्मक तस्वीर
सीकर। Rajasthan News : सौतेली मां के अत्याचार की कहानियां फिल्मों व धारावाहिक में दिखाई देती थी, लेकिन अब ऐसी कहानियां समाज में भी दिखाई देने लगी है। हम ऐसी ही एक सौतेली बेटी की दुखभरी कहानी से रुबरू करवा रहे हैं। समाज के जागरुक लोगों ने कोतवाली थाना में दी शिकायत में बताया कि फतेहपुर रोड फारुकी मस्जिद के पास रहने वाली 13 साल की बच्ची पर उसकी सौतेली मां आए दिन अत्याचार कर रही है।
बच्ची को स्थानीय लोग सखी सेंटर लेकर गए और पुलिस अधिकारियों को शिकायत दी। बच्ची की मां पूर्व में अपने पति की प्रताड़नाओं से परेशान होकर तलाक ले चुकी है, अब उसकी बेटी के साथ सौतेली मां व सौतेली नानी मारपीट कर रही है और पढ़ाई तो दूर की बात खाना तक नहीं देती है। यहां तक कि बच्ची को स्कूल में पढ़ने भी नहीं जाने दिया जाता था।
सखी सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि बच्ची को कई दिनों से खाना नहीं दिया गया। बच्ची साथ बेरहमी से मारपीट की जाती है, उसके सिर में जगह-जगह से बाल नौंचे हुए हैं। बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान और पैरों में सूजन आ रही है, उसे ठीक से चला भी नहीं जा रहा है। शरीर पर पुराने जलने के निशान हैं। बच्ची स्कूल जाती तो उसकी सौतेली मां उसको पीटती और घर का सारा कामकाम करवाने के बाद भी खाना नहीं देती थी। बिसायती यूथ ब्रिगेड, सर्व समाज सेवा सहित सहित कई लोगों ने इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस थाना में दी है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पिता इमरान भी बेटी का ध्यान नहीं रख रहा है। बेरहम सौतेली मां ने बच्ची के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया और जाट बाजार में छोड़ आई। स्थानीय लोगों के फोन करने पर चाइल्ड हेल्प लाइन ने उसे श्री कल्याण स्कूल के पीछे स्थित सखी सेन्टर में छोड़ा। तीन दिन से बच्ची सखी सेंटर में ही है, लेकिन उसके पिता व सौतेली मां ने उसकी कोई खैर खबर नहीं ली है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के खैरथल में पति-पत्नी की आत्महत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दोनों जोड़े शुक्रवार की शाम से घर से लापता थे। कुछ घंटों बाद दोनों के शव खेत में मिले। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण सन्न रह गए। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
Published on:
25 Feb 2024 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
