
BJP District President: भाजपा संगठनात्मक चुनाव के तहत जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी की गई। भाजपा शहर जिलाध्यक्ष पद के लिए वर्तमान जिलाध्यक्ष रमेश सोनी का एक मात्र आवेदन आया है। कुछ अन्य ने इच्छा जाहिर की लेकिन नामांकन नहीं दिया। ऐसे में शनिवार को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत सर्वसम्मति से रमेश सोनी की पुन: ताजपोशी तय मानी जा रही है।
चुनाव अधिकारी प्रसन्न चंद मेहता ने बताया कि शुक्रवार को तय समय में शहर भाजपा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करवाए गए। इस दौरान एक मात्र आवेदन रमेश सोनी का प्राप्त हुआ है। कुछ अन्य ने पहले तो इच्छा जाहिर की लेकिन नामांकन नहीं दिया। अब शनिवार को निर्वाचन प्रक्रिया के बाद निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। आवेदन के दौरान नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष पद के लिए छह नामांकन दाखिल हुए हैं। चुनाव प्रभारी शैलेंद्र भार्गव के समक्ष शुक्रवार को छह जनों ने नामांकन पत्र जमा कराए। भार्गव ने बताया कि अजमेर देहात में जिला अध्यक्ष पद के लिए जीतमल प्रजापत, शक्तिसिंह रावत ,पवन जैन, महेंद्र सिंह मझेवला, सुभाष वर्मा व आशीष सांड सहित 6 के आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं। इन सभी 6 कार्यकर्ताओं से वार्ता कर सर्वानुमति बनाकर जिलाध्यक्ष निर्वाचित करने का प्रयास किया जाएगा।
Published on:
25 Jan 2025 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
