scriptराजस्थान पत्रिका मुहिम: सीएम ने रखी बांडी नदी की आधारशिला | Rajasthan patrika campaign: CM laid foundation stone of Bandi | Patrika News
अजमेर

राजस्थान पत्रिका मुहिम: सीएम ने रखी बांडी नदी की आधारशिला

करोड़ो रूपए के स्मार्ट सिटी के 12 प्रोजेक्टों का शिलान्यास

अजमेरDec 20, 2020 / 10:05 pm

bhupendra singh

PashuPatiNath Temple Gandhi Sagar Dam Shivna River News

bandi

अजमेर. सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर शुक्रवार को आयोजित समारोह में स्मार्ट सिटी के 12 प्रोजेक्टों का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम किया। स्मार्ट सिटी के सीईओ एंव जिला कलक्टर व अन्य अधिकारी इस अवसर पर कलक्ट्रेट के नवीन प्रशासनिक भवन में उपस्थित रहे। राजस्थान पत्रिका द्वारा बांडी नदीBandi की मौत शीर्षक से बांडी नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शुरु किए गए अभियानRajasthan patrika campaign पर मोहर लगाते हुए मुख्यमंत्रीCM ने बांडी नदी रीवर फ्रंट प्रोजक्ट की आधारशिला foundation stone रखी। दो चरणों में इस प्रोजेक्ट पर 17 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट का कार्य शुरु हो गया। इस प्रोजेक्ट के जरिए शहर के पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात

अजमेर. राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अजमेर जिले को करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने जयपुर से इन ऑनलाइन इन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इन कामों का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टांटोटी लागत 4 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रावला का बाडिय़ा लागत 1.85 करोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागोला लागत 1.85 करोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन्थली लागत 1.85 करोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुढ़ा लागत 1.85 करोड, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढाल लागत 1.85 करोड़, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फ तेहपुरिया दोयम ब्यावर लागत 75 लाख,एएनएमटीसी छात्रावास भवन ब्यावर का विस्तार लागत 1.11 करोड, जिला चिकित्सालय केकड़ी में आवासीय भवन लागत 4.83 करोड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगांव लागत 5.25 करोड का लोकार्पण किया गया।-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की देवनारायण योजना के अन्तर्गत देवनारायण आवासीय विद्यालय केकड़ी का लोकार्पण किया गया। इसकी लागत 12.91 करोड़ है।-अल्पसंख्यक विभाग के अन्तर्गत अजमेर के मसूदा ब्लॉक में राजकीय आवासीय एवं कॉमन सर्विस सेन्टर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।-जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत जिले में जल संरक्षण के कार्य का शिलान्यास किया गया। -उद्योग विभाग के अन्तर्गत नए औद्योगिक क्षेत्र खोड़ा का लोकार्पण।स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट-अजमेर में कलेक्ट्रेट परिसर में नवीन प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य लागत 20.53 करोड़।-आनासागर सरक्युलर रोड़ का निर्माण ,महावीर सर्किल, आनासागर पुलिस चौकी, रीजनल कॉलेज, वैशाली नगर पैट्रोल पम्प, बजरंग गढ़ सर्किल से महावीर सर्किल एंव रीजनल कॉलेज तिराहे से नौसर घाटी लागत 16.79 करोड़।-सागर विहार पाल ,वैशाली नगर पेट्रोल पम्प के सामने से रीजनल कॉलेज तक पाथवे का निर्माण कार्य लागत 13.10 करोड़।-अजमेर में गांधी स्मृति उद्यानएका विकास कार्य लागत 6.87 करोड-जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में पीजी गल्र्स हॉस्टल का निर्माण कार्य लागत 6.16 करोड-बांडी नदी के रिवर फ्रंट का विकास कार्य लागत 5.29 करोड़।-आनासागर के किनारे शिव मन्दिर से सागर विहार पॉल तक पाथ वे का निर्माण कार्य लागत 5.42 करोड-अजमेर में विभिन्न स्थानों पर म्यूजिकल फ ाउंटेन और इंटरएक्टिव फ ाउंटेन लगाने का कार्य लागत 4.92 करोड-वैशाली नगर पैट्रोल पम्प के पीछे डिवाइडर का निर्माण और सड़क का चौड़ीकरण कार्य, रॉयल एनफ ील्ड शोरूम से कॉस्ल रॉयल बिल्डिगं तक और ममता स्वीट्स से पीएचईडी कार्यालय वैशाली नगर लागत 3.86 करोड़-शास्त्री नगर पुलिस चौकी,जवाहर रंगमंच से बजरगं गढ़ और जवाहर रंगमंच से पुरानी चौपाटी और सावित्री स्कूल से अम्बेडकर सर्किल तक सड़क सुदृढिकरण और साइड इंटरलॉकिग ब्लॉक का कार्य लागत 2.97 करोड-अजमेर में 3 डी प्रोजक्शन मैपिंग शो का कार्य लागत 3.22 करोड़। -अजमेर में पटेल स्टेडियम में खेल सम्बद्व सुविधाओं का निर्माण कार्य लागत 2.02 करोड़।

Home / Ajmer / राजस्थान पत्रिका मुहिम: सीएम ने रखी बांडी नदी की आधारशिला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो