
वीवीआईपी विजिट में पुलिस व्यस्त तो सब ‘खैरियत’,वीवीआईपी विजिट में पुलिस व्यस्त तो सब ‘खैरियत’,वीवीआईपी विजिट में पुलिस व्यस्त तो सब ‘खैरियत’
अजमेर.काश, ऐसा हमेशा रहता। शहर में बुधवार को वीवीआईपी विजिट क्या हुई हर जगह 'खैरियत' रही। बीते चौबीस घंटे में जिलेभर में कहीं भी ना तो बड़ा अपराध घटित हुआ न कोई मुकदमा दर्ज। न केवल अजमेर शहर बल्कि जिलेभर के पुलिस थानों में भी शांति बनी रही।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 31 मई की अजमेर यात्रा में जिला पुलिस कप्तान सहित अदना अधिकारी व्यस्त रहे तो अराधियों ने भी 'ब्रेक' रखा। बीते 2 दिन से पुलिस थाने एक-दो पुलिस अधिकारी व जवानों के भरोसे संचालित हो रहे हैं लेकिन न तो बड़ा अपराध घटित हुआ न कोई मुकदमा। शहर के एक-दो पुलिस थानों में तो सन्नाटा पसरा रहा।
पांच हजार का जाप्ता
वीवीआईपी यात्रा के दौरान पुलिस भी अलर्ट रही। बड़ी संख्या पुलिस अधिकारी, जवानों का शहर में मूवमेंट होने से अपराधी तत्व भी चुप्पी साधे रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अजमेर यात्रा को लेकर शहर में करीब 5 से 6 हजार पुलिस अधिकारी-जवान तैनात थे।
-जानकारों के मुताबिक वीवीआई यात्रा में व्यस्त थाना पुलिस माह के अंतिम दो दिन भी प्रकरण दर्ज करने से बचती है। अब एक जून को ही मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।
थाने--------------किसने क्या, कहां
क्रिश्चियन गंज-------कुछ नहीं।
सिविल लाइंस-------कुछ भी नहीं है
सदर कोतवाली------पीएम साहब का दौरा है।
क्लॉक टावर---------प्रधानमंत्री मोदीजी आ रहे हैं।
रामगंज--------------कुछ भी नहीं सब शांति है।
अलवर गेट-----------सब खैरियत है।
आदर्शनगर----------कुछ भी नहीं है।
गंज------------------सब शांति है।
दरगाह---------------24 घंटे में कुछ भी नहीं दर्ज।(
नोट- 30 मई से 31 मई दोपहर तक की स्थिति।)
ये भी पढ़ें और देखें... पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में वीआईपी एन्ट्री पर तनातनी
Published on:
01 Jun 2023 03:27 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
