
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस : पुष्पवर्षा से स्वागत, त्याग और संघर्ष को बताया गौरवमयी
अजमेर. राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस Rajasthan Police Foundation Day पर अजमेर जिले में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पुलिसकर्मियों का त्याग व बलिदान भुलाया नहीं जा सकता। हर मुसीबत में पुलिस आमजन की रक्षक बनकर आई है। अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, सामाजिक समरसता, साम्प्रदायिक सद्भाव से लेकर सेवा के क्षेत्र में पुलिस की भूमिका वाकई महान है।
भले ही पुलिस को कई लोग अलग-अलग नजरिए से देखते और सोचते हैं, लेकिन खाकी वर्दी का त्याग सब पर भारी है। पुलिस के पास कहीं संसाधनों की कमी है तो कहीं स्टाफ का टोटा। इसके बावजूद पुलिस अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रही है।
लॉकडाउन lckdowv में दिखा असली रूप
कोरोना के खिलाफ संघर्ष में पुलिस जरूरतमंद की खूब सेवा कर रही है। भूखे को खाना,रसद और दवा पहुंचाना,कोरोना संक्रमित क्षेत्र में गश्त सहित पथराव सहना भी लोग देख रहे हैं। लॉकडाउन की पालना में कहीं सख्ती तो कहीं गीत गाकर और पुष्पगुच्छ भेंटकर लोगों को जागरूक करने में भी पुलिस पीछे नहीं है।
कानून व्यवस्था संभालना, कोरोना संदिग्धों व पॉजिटिव रोगियों समेत होम आइसोलेट व क्वारेंटाइन सेंटर नजर रखने में भी पुलिस काफी मुश्तैद है। जनता ने पुलिस के ऐसे कार्यों की प्रशंसा कर जगह-जगह पुष्पवर्षा व माल्यार्पम कर स्वागत किया है।
कोरोना corona से जंग में दोहरी भूमिका
केकड़ी में कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का अभिनन्दन किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा ने कहा कि 16 अप्रेल 1949 को एकीकरण का अध्यादेश जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस का गठन हुआ था।
पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा ने कहा कि पुलिस की गौरवशाली परम्पराओं को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। थानाधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते पुलिसकर्मियों को दोहरी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ रहा है। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित, तहसीलदार कपिल शर्मा, नायब तहसीलदार श्रवण सिंह राठौड़ एवं केकड़ी थाना पुलिस में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों का कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया।
सरवाड़ के गांधी चौक पर पुलिसकर्मियों को माला पहनाई और एवं साफ ा बांधवाया। पुलिसकर्मियों को तिरंगे भी भेंट किए गए। कांग्रेस नेता रामस्वरूप प्रजापति, थानाप्रभारी आशुतोष पांडे, कन्हैयालाल माली, पार्षद प्यारेलाल खटीक, विशाल मेवाड़ा, कृष्णकांत प्रजापति, अमित जैन, राधेश्याम रेगर, आदि मौजूद रहे।
भिनाय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी संगठन की ओर से थानाधिकारी धर्मपाल मीणा, सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक विनोद मीणा, सहित समस्त स्टाफ का स्वागत किया। गया। इस अवसर पर डॉ. मनोज आहूजा,,मिताभ सनाढ्य, रिखबचन्द सुराणा, ताराप्रकाश जोशी, महावीर गुर्जर, रामसुख गुर्जर, घनश्याम ओमावत, टोनी ठाकुर, पूर्व सरपंच तुलसीराम खींची आदि उपस्थित रहे।
माल्यार्पण तो कही साफा बंधन
पीसांगन. पुलिस स्थापना दिवस पर लालचंद प्रजापत ने थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह, एएसआई तेजमल मीणा सहित स्टाफ का स्वागत किया। मांगलियावास थाना पुलिस का डॉ. अंबेडकर भीम सेना की ओर से कांस्टेबल ओमप्रकाश दायमा, छोटूसिंह राठौड़, कानाराम जाट, मोहनलाल, कांस्टेबल, वेदप्रकाश, शिवराज चौधरी, अजीत सिंह, गिरधारी आदि पुलिसकर्मियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
श्रीनगर में थानाप्रभारी प्रभुदयालवर्मा समेत स्टाफ का अभिनंदन किया गया। वक्ताओं ने पुलिस के गौरवशाली इतिहास पर गर्व किया। अरांई में ईयान एम्पावरमेंट फाउंडेशन तथा राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा की ओर से पुलिसकर्मियों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सतीश यादव, अरांई थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा सहित जाप्ता को पुष्प भेंट किए। सावर में थाना प्रभारी मुनीर मोहम्मद, एएसआई प्रभूलाल मीणा सहित पुलिसकर्मियों का साफा बंधवा कर स्वागत किया। इस मौके पर अशोक गन्देरियां, महेन्द्र जागिड़, कालू खाती, कन्हैयालाल माली, देवराज कहार आदि मौजूद रहे।
Published on:
16 Apr 2020 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
