
पुलिसिंग इन न्यू ईयर : भू-माफिया, आर्थिक अपराधियों पर पुलिस कसेगी शिकंजा
अजमेर. राजस्थान पुलिस आगामी साल 2023 में हिस्ट्री शीटर, हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हए भू-माफिया व आर्थिक अपराध करने वालों पर शिकंजा कसेगी। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने नए साल में पुलिस की प्राथमिकताओं में अपराध, साइबर क्राइम की रोकथाम व सड़क दुर्घटना और उनमें जान गंवाने वालों की संख्या में कमी लाने के प्रयास पर जोर दिया है।
उन्होंने नए साल में प्रदेश में सुदृढ़ पुलिसिंग के लिए आपराधिक मुखबिर तंत्र को मजबूत करने के लिए हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर, आदतन अपराधियों व संगठित गिरोहों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण का टास्क दिया है। इसी के साथ मादक पदार्थों, अवैध हथियार की तस्करी के खिलाफ सख्ती से निरोधात्मक व दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
अंकुश लगाने के होंगे बेहतर प्रयास
अपराध की रोकथाम के साथ ही महिला, बच्चे व कमजोर वर्गों के विरुद्ध किए जाने वाले अपराधों के मामलों का निस्तारण व लापता बच्चों की तलाश के लिए योजनाबद्ध प्रयास होंगे। भू-माफिया व आर्थिक अपराध करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा। साइबर क्राइम रोकथाम व नियंत्रण के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा।
सुधारेंगे पुलिस की छवि
डीजी मिश्रा ने 5 प्रशासनिक प्राथमिकता निर्धारित की हैं। इसमें मधुर व्यवहार के लिए स्वागत कक्षों का प्रभावी उपयोग, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग व हेल्प डेस्क के जरिए लोगों की समस्या जानकर उनका समाधान किया जाएगा।
बुनियादी सुविधाएं जुटाएंगे
महिला पुलिस के लिए पुलिस थानों में आवश्यक बुनियादी सुविधाएं विकसित करना, राज्य एवं जिला प्रशिक्षण केन्द्र का सुदृढीकरण में पुलिस बल को अनुसंधान दक्ष बनाने पर जोर दिया जाएगा।
Published on:
26 Dec 2022 01:55 am

बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
