
राजस्थान : चुनाव प्रशिक्षण के दौरान का दिल का दौरा पडऩे से पीठासीन अधिकारी की मौत
लोकसभा चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में नियुक्त एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की मंगलवार को राजस्थान के अजमेर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए प्रशिक्षण के दौरान दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। अजमेर की केकड़ी तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता छीतरमल कुमावत ट्रेनिंग के दौरान चाय पी रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि कुमावत एक समर्पित और मेहनती कर्मचारी थे और उनकी अचानक मृत्यु पूरे शिक्षा विभाग के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा, छेतरमल कुमावत कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी थे। उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। उनके असामयिक निधन से शिक्षा विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उन्होंने कुमावत परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
--आईएएनएस
Published on:
20 Mar 2024 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
