1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Bharti 2024: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, RPSC ने बढ़ाए 363 पद, करेक्शन लेटर जारी; जानें किसे मिलेगा फायदा?

RAS Recruitment 2024: कार्मिक विभाग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के तहत पदों की बढ़ोतरी की है। इसके तहत अब कुल 1096 पदों पर भर्ती होगी।

2 min read
Google source verification

RAS Recruitment 2024: राजस्थान सरकार ने कार्मिक विभाग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2024 के तहत पदों की बढ़ोतरी की है। इसके तहत राज्य में सेवा में 82 (पूर्व में 346) और अधीनस्थ सेवा में 281 पद (पहले 387) बढ़ाए गए हैं। राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) और राज्य पुलिस सेवा(आरपीएस) के तहत 31-31 पदों की बढ़ोतरी की गई है। भजनलाल सरकार द्वारा बढ़ाए गए पदों को लेकर इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है।

दरअसल, आयोग द्वारा पूर्व में जारी की गई विज्ञप्ति के तहत कुल 733 पदों का वर्गीकरण जारी किया गया था। जिसे हालिया नवीनतम वर्गीकरण में बढ़ाकर 1096 किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पदों में इस बढ़ोतरी का फायदा प्री-एग्जाम दे चुके अभ्यर्थियों को भी मिलेगा।

आयोग ने जारी किया करेक्शन लेटर

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस भर्ती 2024 के लिए बढ़ाए गए पदों को लेकर एक करेक्शन लेटर भी जारी किया है जो इस प्रकार है-

सचिव रामनिवास ने बताया कि आरएएस भर्ती 2024 के तहत कार्मिक विभाग ने पद बढ़ाए हैं। संशोधित वर्गीकरण के अनुसार राज्य सेवा में अब 428 और अधीनस्थ सेवा में 668 पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने इसका संशोधित वर्गीकरण जारी कर दिया है। मालूम हो कि आयोग ने बीती 2 फरवरी को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। परीक्षा में 3 लाख 75 हजार 665 अभ्यर्थी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : कोटा गैस लीक मामला: सरकार ने दिए विशेष जांच के आदेश, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई