8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert : आरएएस मेंस परीक्षा, नेट और CBSE की प्रायोगिक परीक्षा कब होगी, जानें इन सभी परीक्षाओं की डेट

राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षों की तैयारी कर रहे छात्र अलर्ट हो जाएं। आरएएस मेंस, नेट की द्वितीय चरण और सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षा की डेट आ गई है। जानें इन परीक्षाओं की डेट।

less than 1 minute read
Google source verification
exam.jpg

Rajasthan Exam Date

आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 की मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग इसी महीने पेपर-कॉपियों की प्रिंटिंग का काम खत्म करेगा। इसके बाद केंद्रों का निर्धारण, पर्यवेक्षकों, केंद्राधीक्षकों की नियुक्ति होगी। आयोग ने गत 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 का आयोजन किया था। इसमें राज्य सेवा के 491 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद (कुल 972) हैं। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 20 अक्टूबर को जारी किया। इसमें 19 हजार 348 अभ्यर्थियों को आरएएस मेंस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया।

नेट की द्वितीय चरण की परीक्षा 11 से

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वेबसाइट पर यूजीसी-नेट द्वितीय चरण परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी यूजीसी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। द्वितीय चरण की परीक्षा 11 से 14 दिसम्बर के बीच कराई जाएगी। एजेंसी 41 विषयों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा दो पारियों में कराएगी। इसके लिए देश के विभिन्न शहरों में केंद्र बनाए हैं।

यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर का रिजल्ट घोषित, अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी चुने गए, बाकी नाम जानें

सीबीएसई की प्रायोगिक परीक्षा 1 से

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षा 1 जनवरी से शुरू होंगी। बोर्ड ने परीक्षा सामग्री भेजना शुरू कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज के अनुसार सभी रीजन में परीक्षा 1 जनवरी से 15 फरवरी के दौरान होगी। बाह्य व आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य कार्य जारी हैं।

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा कॉन्स्टीट्यूशन क्लब का मेम्बर बनने का मिला है मौका, आवेदन पत्र उपलब्ध, जानें प्रक्रिया