अजमेर

RBSE : राजस्थान में 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज, शाम 4 बजे शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे एलान

RBSE 10th Class Result Today : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज बुधवार को घोषित होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से वीसी के जरिए शाम 4 बजे रिजल्ट जारी करेंगे।

less than 1 minute read
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (फोटो पत्रिका)

RBSE 10th Class Result Today: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित करेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा से वीसी के जरिए शाम 4 बजे रिजल्ट जारी करेंगे। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा आदि बोर्ड कार्यालय से वीसी में जुड़ेंगे। प्रदेश में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रेल तक हुई थी।

बोर्ड सचिव ने कहा, सभी तैयारियां पूरी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस वर्ष 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85 और प्रवेशिका में 7 हजार 324 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए थे। 10वीं कक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी। 10वीं कक्षा का आखिरी पेपर 4 अप्रैल को हुआ था।

RBSE : 10वीं का गत वर्ष रिजल्ट 93.03 फीसदी रहा

राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा में गत वर्ष कुल 10,60,751 विद्यार्थी थे। जिनमें से 10,39,895 परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल पासिंग प्रतिशत 93.03 फीसदी रहा था। जिसमें छात्राओं का 93.46 फीसदी और छात्रों का 92.64 फीसदी प्रतिशत रिजल्ट रहा था।

RBSE 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करें, ऐसे…

1- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
2- वेबसाइट के होमपेज पर “Main Examination Results 2025” या “RBSE Secondary 2025 Result” के लिंक पर क्लिक करें।
3- रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
4- सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
5- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

Published on:
28 May 2025 07:55 am
Also Read
View All

अगली खबर