23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Reet exam 2018 : अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, इस बार सावधानी से देनी होगी परीक्षा क्योंकि इस बार नहीं है यह प्रावधान

Rajasthan Reet exam 2018 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर शीट ) का पुनर्मूल्यांकन अथवा पुनर्निरीक्षण नहीं किया जाएगा

2 min read
Google source verification
Rajasthan Reet exam 2018 :there will be no re totaling system in reet

सुरेश लालवानी . अजमेर .

Rajasthan Reet exam 2018 : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) की उत्तर पुस्तिका (ओएमआर शीट ) का पुनर्मूल्यांकन अथवा पुनर्निरीक्षण नहीं किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका की संवीक्षा का भी कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। अलबत्ता अभ्यर्थियों को आंसरशीट में किसी सवाल के जवाब पर संशय है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकते है।


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से रीट परीक्षा 11 फरवरी को ली जाएगी। इसके तहत प्रदेश में 25 हजार से अधिक अध्यापकों की भर्ती होगी। परीक्षा ओएमआर शीट पर वस्तुनिष्ठ प्रणाली से होगी और प्रत्येक सवाल के जवाब के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे।

पुनर्मूल्यांकन या री-टोटलिंग नहीं
रीट के बाद किसी भी हालत में ओएमआर शीट का दुबारा मूल्यांकन नहीं होगा। शीट की न तो री-टोटलिंग होगी और न ही संवीक्षा का ही प्रावधान है। इस संबंध में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए यह व्यवस्था जरूर लागू की गई है कि वे प्रश्न-पत्र के संबंध में अपनी परिवेदना रीट कार्यालय में ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

एक प्रति अभ्यर्थी के पास
रीट की ओएमआर शीट की एक प्रति अभ्यर्थी को भी मिलेगी जो वह अपने साथ घर ले जा सकते हैं। बोर्ड प्रशासन का मानना है कि उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी स्वयं ही अपनी ओएमआर शीट की प्रति से आंसर-की का मिलान कर सकता है ऐसे में शिक्षा बोर्ड द्वारा अलग से पुनर्मूल्यांकन की जरूरत भी नहीं रहेगी।

आंसर-की पर आपत्ति

रीट का परिणाम जारी करने से पूर्व शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा की आंसर-की जारी की जाएगी। अगर किसी अभ्यर्थी को प्रश्न के सवाल पर संदेह है तो उसे आंसर-की जारी होने के 72 घंटे में आपत्ति दर्ज कराने की सहूलियत होगी।

रीट के लिए ओएमआर शीट का पुनर्मूल्यांकन अथवा संवीक्षा का प्रावधान नहीं है। ओएमआर शीट की एक प्रति अभ्यर्थी के पास भी रहेगी। अभ्यर्थी को अगर किसी सवाल के जवाब पर संशय है तो वह आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। पिछली रीट के समय भी शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थियों के हित में आपत्तियों पर सकारात्मक निर्णय लिया था।
-मेघना चौधरी, सचिव माशिबो राजस्थान