26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET Exam : रीट की परीक्षा देने जा रहे है तो यह खबर जरूर पढ़ें, नहीं होगी परेशानी

REET Exam Update : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा पहले दिन दो व दूसरे दिन एक पारी में होगी। परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
REET-exam

प्रतीकात्मक तस्वीर

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा पहले दिन दो व दूसरे दिन एक पारी में होगी। परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

बोर्ड सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रदेश में 1756 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थी को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति देनी होगी। एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सुबह आठ से नौ बजे तक जांच व केंद्र परिसर में प्रवेश करना होगा। जांच के दौरान बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा फेस रिकगनाइजेशन होगा। प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से मिलान नहीं होने पर गहनता से जांच होगी।

यह भी पढ़ें : REET Exam: रीट परीक्षा की आ गई डेट, जल्दी देखें कब जारी होगा एडमिट कार्ड!

परीक्षा कार्यक्रम एक नजर में

27 फरवरी 2025
पहली पारी में कुल पंजीकृत परीक्षार्थी
4 लाख 61 हजार 321
एल - 1 व दोनों परीक्षा में शामिल

दूसरी पारी

एल -2 परीक्षा में शामिल
दूसरी पारी में कुल पंजीकृत परीक्षाथी
5 लाख 41 हजार
एल टू व दोनों लेवल की परीक्षा

28 फरवरी 2025
सुबह की पारी में परीक्षा
एल -2 में परीक्षा में शेष रहे अभ्यर्थी
5 लाख 41 हजार