23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोले राजपूत नेता-कांग्रेस ने छीने थे हमारे राज-पाट, नहीं भुला पाए हैं हम उस दर्द को

फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए व निष्पक्ष जांच हो।समाज हित में खड़े हैं और समाज का दुरुपयोग नहीं होने देंगे।

2 min read
Google source verification
rajput never forgot congress

rajputs never forgot congress

राजपूत युवा जागृति मंच के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस वहीं पार्टी है जिसने लैंड सीलिंग एक्ट लागू किया। राजपूत समाज की जमीन एवं रियासतें कांग्रेसराज में ही गई है। राजपूत समाज के सामाजिक संगठन को हाईजैक कर कांग्रेस घुसपैठ कर रही है। राजपूत समाज स्व-विवेक से उपचुनाव में मतदान करेगा। समाज के कुछ लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की बात कही उसमें समाज की एकराय नहीं है। समाज के विभिन्न संगठन है।

अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित दाता इन होटल में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेशाध्यक्ष सिंह ने कहा कि कुछ महत्वकांक्षी समाज के लोगों को कांग्रेस ने हाईजैक किया है। उन्हें यह पता नहीं कि आजादी के बाद कांग्रेस ने राजपूत समाज के साथ क्या किया। राजपूत समाज के युवा व व्यक्ति समाज हित में खड़े हैं और समाज का दुरुपयोग नहीं होने देंगे। उन्होंने राजपूत समाज से स्व-विवेक से निर्णय लेकर मतदान का आग्रह किया।

सिंह ने सवाल किया कि ऐसी क्या वजह थी कि राजपूत समाज संघर्ष समिति ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का निर्णय किया। समिति ने मांडलगढ़ में राजपूत समाज के प्रत्याशी को हराने का निर्णय किया फिर राजपूत समाज की एकता कहां गई? अजमेर उपचुनाव में दो-दो निर्दलीय प्रत्याशी राजपूत समाज के खड़े हैं, उनके पक्ष में निर्णय क्यों नहीं किया। क्या कांग्रेस ने विधानसभा में राजपूत समाज को भाजपा से अधिक प्रतिनिधित्व का आश्वासन दे दिया है। मांडलगढ़ में राजपूत समाज के युवा दीपक को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज में हर विचारधारा के लोग हैं वे स्व-विवेक से मतदान का निर्णय लेंगे। समिति अपना निर्णय थोपने का प्रयास नहीं करे। समिति के कुछ तथाकथित पदाधिकारी आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के आसरे पर भविष्य संवारने की सोच रहे हैं।

सिंह ने कहा कि आनंदपाल पुलिस एनकाउंटर के बाद करीब 12 हजार राजपूत युवाओं व लोगों पर जो झूठे प्रकरण दर्ज किए गए हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए व निष्पक्ष जांच हो।

सिंह ने आनंदपाल प्रकरण की सीबीआई जांच के लिए सरकार का धन्यवाद दिया। राजपूत युवा परिषद के सचिव देवेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सामाजिक संगठन सिर्फ समाजहित की बात करे, राजनीतिक दखलंदाजी नहीं करें। आनंदपाल एनकाउंटर प्रकरण के बाद राजपूत संघर्ष समिति बनी जिसका मकसद सिर्फ राजपूत समाज को न्याय दिलाने का था।

शेखावत ने कहा कि संघर्ष समिति राजनीतिक पार्टी हो गई है। इस मौके पर करणी सेना के पदाधिकारी नरेन्द्र सिंह चूंडावत, युवा जागृति मंच के उपाध्यक्ष शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।