7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramadan 2019 in Rajasthan: बड़ा मुबारक है रमजान महीना, इबादत का है खास महत्व

रोजेदारों के लिए कई जगह इफ्तार भी होती है। जिसमें विभिन्न समुदाय के लोग शामिल होते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ramadan 2019:

Ramadan month 2019

अजमेर.

रमजान मुस्लिम समुदाय के लिए मुबारक महीना माना जाता है। पूरे माह लोग रोजे रखने के अलावा अल्लाह की इबादत करते है। मस्जिदों, दरगाहों में लोग इबादत में डूबे रहते हैं। इस दौरान रोजेदारों के लिए कई जगह इफ्तार भी होती है। जिसमें विभिन्न समुदाय के लोग शामिल होते हैं।

लोग करेंगे खुदा की इबादत

मुस्लिम कलैंडर में रमजान को सबसे मुबारक महीना समझा जाता है। इसका सीधा ताल्लुक खुदा की इबादत, त्याग, नेक काम करने से जुड़ा है। रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय विशेष रोजे रखते हैं। रोजे के दौरान लोग कुछ भी खाते-पीते नहीं हैं। इसमें बुजुर्गों-बीमारों और अबोध बच्चों को ही विशेष छूट मिलती है। अजमेर में भी महीने भर तक ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह, अकबरी, शाहजहांनी मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में लोग खुदा की इबादत करेंगे। अजमेर के असापास के इलाकों में भी यही सिलसिला चलेगा।

इफ्तार का होता है आयोजन
रमजान के दौरान विभिन्न समुदाय के लोग मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए इफ्तार का आयोजन करते हैं। यह एक तरह से परस्पर सेवा, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक समझा जाता है। इफ्तार के दौरान विशेष तौर पर खजूर, केले-सेब, मिठाई और अन्य सामग्री रखी जाती है।

रमजान की विशेष बातें.....
-रमजान को नेक और पुण्य कार्यों के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है। इस दौरान लोग खुदा की इबादत में डूबे रहते हैं
-यह महीना गरीब और जरुरतमंदों के साथ हमदर्दी का माह होता है। ऐसी मान्यता है कि रोजेदार को इफ्तार कराने से बड़ा पुण्य मिलता है।
-रमजान के दौरान लोग कई धार्मिक कार्य करते हैं। इस दौरान कुरान की तिलावत, ऐतेकाफ और अन्य का महत्व होता है।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग