27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramadan 2024: रमजान के 14 दिन पूरे, जल्द जुटेंगे ईद की तैयारियों में

स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आए जायरीन भी इफ्तार में शरीक हुए। रोजेदारों के लिए विभिन्न संस्थाओं और लोगों द्वारा इफ्तार सामग्री जुटाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
14 Days complete, Eid al-Fitr prepration start soon

14 Days complete, Eid al-Fitr prepration start soon

रमजान के मुबारक माह में मंझला रोजा रखा गया। इस मौके पर कई बच्चों ने भी पहला रोजा रखा। इधर मंगलवार को दरगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में सामूहिक रोजा इफ्तार के आयोजन हुए।

दरगाह परिसर में स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आए जायरीन भी इफ्तार में शरीक हुए। रोजेदारों के लिए विभिन्न संस्थाओं और लोगों द्वारा इफ्तार सामग्री जुटाई गई। शाहजहांनी मस्जिद परिसर के साथ ही जन्नती दरवाजे के सामने वाले सेहन, अहाता ए नूर, लंगर खाना सेहन, खादिमों की गद्दियों व हुजरों पर भी रोजे इफ्तार के आयोजन हुए। अंजुमन सैयदजादगान, अंजुमन शेखजादगान और दरगाह कमेटी की ओर से भी रोजेदारों के लिए इफ्तार सामग्री मुहैया कराई गई।

इसलिए कहते हैं मंझला रोजा

मंझला यानी 14वां रोजा हुआ। रमजान के मुबारक महीने का आधा हिस्सा पूरा होने के कारण इसे मंझला रोजा कहा जाता है। खादिम मोहल्ला, अंदरकोट, मोहल्ला घोसियान, लोहाखान समेत विभिन्न क्षेत्रों में कई छोटे बच्चों ने पहला रोजा रखा।

चलेगा विशेष इबादत का दौर
रमजान माह में विशेष इबादत का दौर भी चलेगा। मस्जिदों में लोग ऐतेकाफ में बैठेंगे। इस दौरान विशेष प्रार्थना होगी। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह परिसर सहित विभिन्न मस्जिदों में लोगों ने ऐतेकाफ में बैठने के लिए प्रार्थना पत्र दिए हैं। घरों में भी महिलाएं, युवा विशेष इबादत करेंगे।

जुटेंगे ईद की तैयारी में

रमजान माह के 15 दिन बीत चुके हैं। अब मुस्लिम घरों में लोग ईद की तैयारियों में जुटेंगे। जल्द बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू होगा। लोग नए कपड़े खरीदने के अलावा पकवान इत्यादि बनाएंगे। इसके अलावा ईदुल-फितर की नमाज अदा करेंगे।