श्री दिगम्बर जैन मुनि संघ सेवा समिति के तत्वावधान में दसलक्षण महापर्व के अन्तर्गत आज उत्तम आंकिचन धर्म दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत रंगोली एवं आरती थाल सजाओं प्रतियोगिता का भव्य आयोजन पंचायत छोटा धड़ा नसियां में आयोजित किया गया
प्रवक्ता पदम चन्द सोगानी ने बताया रंगोली प्रतियोगिता में 40 व आरती थाल सजाओं प्रतियोगिता में 25 प्रतियोगीयो ने भाग लिया निर्णायक मंडल की पिंकी जैन व सुमन जैन के निर्णय अनुसार विजेताओं को व सभी प्रतियोगियों को पुरस्कार दिये गये कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंत्री ललित पाण्डया, गौरव लुहाड़िया, नितिन दोसी,अमित वैद, महेन्द्र काला आदि उपस्थित थे