6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rape in ajmer : युवती को अगवा कर किया बलात्कार

Rape in ajmer : सेंदरिया से युवती को अगवाकर राजमार्ग स्थित होटल में बलात्कार (rape) -मामला दर्ज

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Aug 24, 2019

Rape case in ajmer :

Rape case in ajmer :

अजमेर. सेंदरिया से युवती को अगवाकर राजमार्ग स्थित होटल (hotel)में बलात्कार (rape)करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत पर आदर्शनगर थाना पुलिस (police)ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है।

उपनिरीक्षक बालूराम चौधरी ने बताया कि 22 अगस्त को एक युवती ने रिपोर्ट (report)दी कि सेंदरिया निवासी हरिसिंह उसको गत 19 मई को जबरन साथ ले गया। आरोपी ने पहले किशनगढ़ व फिर राजमार्ग (Highway) पर श्रीनगर गांव के निकट स्थित होटल के कमरे में उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसको यहां से अजमेर लेकर आया। यहां भी उसने बलात्कार किया। उसके इस कृत्य में महेन्द्रसिंह, जसवंत सिंह व अन्य ने सहयोग किया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

Read MOre : :जनाब को ऑन लाइन खाना मंगवाना पड़ा भारी - 380 के चिकन तंदूरी के फेर में गंवाए 85

होटल में किया बलात्कार
एसआई चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को पीडि़ता का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल(jlnh) में मेडिकल (Medical) कराया है। पीडि़ता के बयान के बाद पुलिस ने श्रीनगर राजमार्ग स्थित होटल का निरीक्षण (Hotel inspection)किया। अब पीडि़ता के अदालत में 164 में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

Read MOre : Student union election: मुझे मत बताओ नियम, वरना मैं समझा दूंगा कानून..

यह भी पढ़ें : नाली में मिला बालक का भ्रूण

अजमेर. सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह छह माह का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। अज्ञात व्यक्ति ने भू्रण को थैली में बांधकर नाली में फेंक दिया था। इस पर आवारा जानवर मुंह मार रहे थे। पुलिस ने भ्रूण को मोर्चरी (Morchery) में रखवाया है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
थानाप्रभारी छोटीलाल ने बताया कि मूंदड़ी मोहल्ले में शुक्रवार सुबह नाली में भ्रूण पड़ा होने की सूचना पर पहुंचे। यहां करीब छह से सात माह का मानव भ्रूण (बालक) मिला। भ्रूण (Fetus) को पॉलीथिन में बांधकर फैंका गया। घटनास्थल के आस-पास पड़ताल के बाद भ्रूण को जेएलएन अस्पताल (JLN Hospital) की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

फेंकें नहीं, देवें पालनागृह
राज्य सरकार ने अनचाहे बच्चों को फेंकने की बजाए उन्हें पालना गृह (Crib house) में छोडऩे की व्यवस्था की है। इसके लिए जिले के बड़े अस्पतालों में पालनागृह बनाया गया है। जहां बच्चे को छोडऩे पर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है।

Read MOre : Dispute-अगवा युवक को छुड़वाया, एक आरोपी गिरफ्तार


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग