18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS 2021: आरएएस प्री के फॉर्म के संशोधन में जुटे अभ्यर्थी

ऑफ लाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
RAS recruitment 2021

RAS recruitment 2021

अजमेर.आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी ( प्रारंभिक) परीक्षा-2021 में शामिल अभ्यर्थी बुधवार से ऑनलाइन संशोधन में जुट गए।

सहायक सचिव सुनील रांका ने बताया कि आयोग ने 27 अक्टूबर को 2046 केंद्रों पर आरएएस प्रतियोगी परीक्षा-2021 का आयोजन किया था। आयोग ने 12 नवम्बर तक अभ्यर्थियों को आवेदन में ऑनलाइन संशोधन का विकल्प दिया गया है। अभ्यर्थी नाम, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर एवं विषय के अतिरिक्त सभी प्रकार के संशोधन ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए ई-मित्र, ऑनलाइन बैंकिंग से 300 रुपए शुल्क देना होगा। ऑफ लाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप होंगे।

धनतेरस पर सौगात, जारी हुआ रीट का परिणाम

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने लाखों अभ्यर्थियों को धनतेरस पर सौगात दी। बोर्ड ने रीट परीक्षा-2021के तहत लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय का परिणाम जारी कर दिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इस परिणाम में 10 प्रतिशत अकादमिक अंक (बीएड, पीजी-यूजी और अन्य समकक्ष डिग्री) जोडऩे के बाद पदों के अनुरूप मेरिट तैयार करेगा।