
RAS recruitment 2021
अजमेर.
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2021 को लेकर राजस्थान लोक सेवा आयोग आंतरिक तैयारियों में जुटा है। विषयवार पैनल बनाकर प्रश्न पत्र निर्माण, ऑनलाइन आवेदन, तकनीकी बिंदुओं का परीक्षण जैसे कामकाज जारी हैं। ताकि भर्ती प्रक्रिया में विलम्ब नहीं हो।
कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2021 की अभ्यर्थना भेजी है। इसमें करीब 1 हजार पद शामिल हैं। इनमें आरएएस के 76, आरपीएस के 77, राजस्थान लेखा सेवा के 34 सहित अन्य विभागों के पद हैं। आयोग ने कुछ विभागों के पदों को लेकर कार्मिक विभाग से प्रत्युत्तर मांगा है। परीक्षण के बाद इसका विज्ञापन जारी होगा।
2018 में हुई थी परेशानी
आरएएस 2018 भर्ती में आयोग को परेशानी हुई थी। आयोग ने 5 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। लेकिन स्थाई अध्यक्ष नहीं होने से आयोग को विशेषज्ञों से पेपर बनवाने और प्रिंटिंग को लेकर काफी दिक्कतें हुई थीं। तत्कालीन अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने 23 जुलाई 2018 को कार्यभार संभालते ही एक सप्ताह में प्रक्रिया को अंजाम देकर तय तिथि को परीक्षा कराई।
इस बार तैयारियां पहले...
साल 2021 की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती का विज्ञापन अभी जारी होना है। लेकिन आयोग में आंतरिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। विशेषज्ञों के पैनल से प्रश्न पत्र निर्माण, परीक्षा केंद्रों की स्थिति, ऑनलाइन आवेदन सहित तकनीकी बिंदुओं का परीक्षण किया जा रहा है। अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव चाहते हैं कि ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के बाद तत्काल तय तिथि पर प्रारंभिक परीक्षा कराने में दिक्कते नहीं हो।
इन विभागों के लिए होगी भर्ती
आरएएस, आरपीएस, लेखा सेवा, राज्य बीमा सेवा, उद्योग सेवा, वाणिज्यिक सेवा, सहकारी, नियोजन, खाद्य एवं नागरिक सेवा, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास सेवा, महिला विकास सेवा, अल्पसंख्यक मामलात, आबकारी निरोधक सेवा, पर्यटन, परिवहन, वाणिज्यिक और अन्य विभाग
2013 में हुआ था यह विवाद
आरएएस 2013 परीक्षा नए पैटर्न और बगैर स्केलिंग फार्मूले के कराई गई थी। पेपर लीक और आंदोलन के चलते आयोग को परीक्षा निरस्त करनी पड़ी थी। बाद में तत्काली अध्यक्ष ललित के पंवार ने 2015 में परीक्षा को अंजाम तक पहुंचाया था।
Published on:
17 Jul 2021 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
