13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS 2023 EXAM: आरएएस प्री-2023 के प्रवेश पत्र पोर्टल पर अपलोड

परीक्षा के लिए 6.97 लाख अभ्यर्थी हैं पंजीकृत, 46 जिलों में होगी परीक्षा।

less than 1 minute read
Google source verification
RAS 2023 EXAM: RPSC Uploads admission letter on portal

RAS 2023 EXAM: RPSC Uploads admission letter on portal

राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2023 प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। गुरुवार को पोर्टल पर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड हो गए। राज्य में 2158 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के लिए 6 लाख 97 लाख 51 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके तहत सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के कलक्ट्रेट में शुक्रवार से कंट्रोल रूम प्रारंभ होंगे। यह परीक्षा खत्म होने के बाद तक कार्यरत रहेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र सहित अन्य जानकारियां ले सकते हैं।

इनका रखना होगा ध्यानअभ्यर्थियों को परीक्षा की शुरुआत से एक घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो, नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, फोटो युक्त पहचान पत्र के तहत रंगीन आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा। इनके बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी।

सुबह 11 से 2 बजे तक होगी परीक्षा

46 जिलों में होगी परीक्षा

6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत2158 परीक्षा केंद्रों पर होगा आयोजन

ओएमआर शीट में 5वें विकल्प की होगी शुरुआतप्रत्येक केंद्र पर दो वीडियोग्राफर करेंगे वीडियोग्राफी

मेटल डिटेक्टर से जांच बाद केंद्र में मिलेगा प्रवेशप्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों पर एक सतर्कता दल का गठन

कंप्यूटर, लैपटॉप व संचार उपकरणों की होगी जांचकेंद्राधीक्षक लॉटरी सिस्टम से नियुक्त करेंगे वीक्षक

यूं करें प्रवेश पत्र डाउनलोड

प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्मतिथि प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकेंगे। एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड हो सकेंगे।