17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS 2023: बनना है आरएएस ऑफिसर तो भरें 1 जुलाई से फॉर्म

ऑनलाइन फॉर्म शनिवार से भरने शुरू होंगे। फॉर्म 31 जुलाई रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे।

2 min read
Google source verification
 RAS online form filling start from 1st july

RAS online form filling start from 1st july

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के ऑनलाइन फॉर्म शनिवार से भरने शुरू होंगे। फॉर्म 31 जुलाई रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। इनमें राज्य सेवा के 424 व अधीनस्थ सेवा के 481 पद शामिल हैं।

पढ़ें यह खबर भी: Ras Exam के इंटरव्यू डेट की तैयारी शुरू, 988 पदों के लिए होगा चयन, जानिए क्या है तारीख

राज्य सेवा के पद

आरएएस के 67 पद, आरपीएस के 60 पद, लेखा सेवा के 130, राज्य बीमा सेवा के 14, उद्योग सेवा के 11, सहकारी सेवा 46, खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 1, श्रम कल्याण सेवा-13, परिवहन सेवा-10, समेकित बाल विकास सेवाएं 55, कारागार सेवा-8, नियोजन सेवा-3, आबकारी निरोधक सेवा के 3, अल्पसंख्यक मामलात सेवा के 3 पद शामिल हैं। कुल 424 पद हैं, वहीं वाणिज्यिक, पर्यटन, देवस्थान, ग्रामीण विकास, आबकारी, कृषि सेवा में कोई भर्ती नहीं निकली है।

अधीनस्थ सेवा के पद

सहकारिता अधीनस्थ सेवा-1, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-196, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 11, तहसीलदार सेवा 102, तहसीलदार सेवा (टीएसपी)-12, नियोजन सेवा-3, वाणिज्यिक कर सेवा 33, वाणिज्यिक कर सेवा (टीएसपी)-4, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 48, समेकित बाल विकास सेवा-9, समेकित बाल सेवा अधीनस्थ (टीएसपी)-2, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) 10, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 1, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के 13, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-1, अल्पसंख्यक मामलात सेवा-6, राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग-22 समेत कुल 481 पद हैं।

पढ़ें यह खबर भी: RAS 2023 Vacancy: राज्य सेवा के 424 और अधीनस्थ सेवा के 481 पद

आवेदन प्रक्रिया

-अभ्यर्थियों को कराना होगा ऑनलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन

-नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी अथवा किसी एक आईडी प्रूफ से करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

-पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन करा चुके अभ्यर्थी भरेंगे एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन