
RAS 2023 Vacancy: 421 state service, 481 subordinate post
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 की अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 1 से 31 जुलाई तक भरे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा सितंबर अथवा अक्टूबर में होगी।
राज्य सेवा के पद
आरएएस के 67 पद, आरपीएस के 60 पद, लेखा सेवा के 130, राज्य बीमा सेवा के 14, उद्योग सेवा के 11, सहकारी सेवा 46 , खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 1, श्रम कल्याण सेवा-13, परिवहन सेवा-10, समेकित बाल विकास सेवाएं 55, कारगार सेवा-8, नियोजन सेवा-3, आबकारी निरोधक सेवा के 3, अल्पसंख्य मामलात सेवा- 3 पद शामिल है। ( कुल 424 पद) वाणिज्यिक, पर्यटन , देवस्थान, ग्रामीण विकास, आबकारी, कृषि सेवा में कोई भर्ती नहीं निकली है।
अधीनस्थ सेवा के पद
सहकारिता अधीनस्थ सेवा-1, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-196, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 11, तहसीलदार सेवा 102, तहसीलदार सेवा (टीएसपी)-12, नियोजन सेवा-3, वाणिज्यिक कर सेवा 33, वाणिज्यिक कर सेवा (टीएसपी)-4, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 48, समेकित बाल विकास सेवा-9, समेकित बाल सेवा अधीनस्थ (टीएसपी)-2, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) 10, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 1, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 13, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-1, अल्पसंख्यक मामलात सेवा-6, राजस्थान अधीनस्थ सेवा राज्य कृषि विपणन विभाग-22 ( कुल 481 पद)
(नोट-पदों का वर्गीकरण आयोग की सूचना के अनुसार)
आवेदन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को ऑलाइन वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आईडी अथवा किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। जिन अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया है वह एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Published on:
28 Jun 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
