
RAS PRE 2023: Exam start on 11A.M. 10 crore penalty against cheating
राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस-2023 प्रारंभिक परीक्षा रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी। राज्य में 2158 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। पहली बार ओएमआर शीट में पांच विकल्प देने के अलावा नकल विरोधी कानून लागू होगा। कानून के तहत आजीवन कारावास, प्रोपर्टी अटैचमेंट और 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2023 के तहत सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने के अलावा जिला मुख्यालयों के कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम शुरू हो चुके हैं। यह परीक्षा खत्म होने के बाद तक कार्यरत रहेंगे।
फैक्ट फाइल
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होगी परीक्षा
46 जिलों में होगी परीक्षा
6 लाख 97 हजार 51 अभ्यर्थी पंजीकृत
यह होगा खास
- अभ्यर्थियों को लाना मूल रंगीन प्रिंट वाला मूल आधार कार्ड
- आधार कार्ड नहीं होने पर वोटर आईडी, पासपोर्ट अथवा लाइसेंस
- ओएमआर शीट में 5वें विकल्प की होगी शुरुआत
- प्रत्येक केंद्र पर दो वीडियोग्राफर करेंगे वीडियोग्राफी
- मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद केंद्र में मिलेगा प्रवेश
- प्रत्येक 6 परीक्षा केंद्रों पर एक सतर्कता दल का गठन
- कंप्यूटर, लैपटॉप व संचार उपकरणों की होगी जांच
- केंद्राधीक्षक लॉटरी सिस्टम से नियुक्त करेंगे वीक्षक
- पांचवां विकल्प नहीं भरा तो नहीं जंचेगी ओएमआर शीट
कहां-कितने अभ्यर्थी
अजमेर-36300, अलवर-23430, अनूपगढ़-2592, बालोतरा-7592, बांसवाड़ा-13688, बारां-8845, बाडमेर-12947, ब्यावर-7173, भरतपुर-23665, भीलवाड़ा-9413, बीकानेर-20143, बूंदी-10477, चित्तौड़गढ़-7897, चूरू-16378, दौसा-13153, डीग-6456, धौलपुर-5280, डीडवाना-कुचामन-15912, दूदू-2640, डूंगरपुर-12914, गंगापुर सिटी-13275, हनुमानगढ़-19251, जयपुर-94470, जैसलमेर-5392, जालौर -13187, झालावाड़-7822, झुंझुनूं-30274, जोधपुर-32550, करौली-12084, केकड़ी-5672, खैरथल-तिजारा-6082, कोटा-24341,कोटपूतली-बहरोड-13938, नागौर-9475, नीमकाथाना-9131, पाली-13708, प्रतापगढ़-7255, राजसमंद-5213, सलूंबर-4344, सवाईमाधोपुर-10796, शाहपुरा-4471, सीकर-24751, सिरोही-6991, श्रीगंगानगर-16890, टोंक-10614, उदयपुर-38179
Published on:
01 Oct 2023 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
