
दोनो पारियों में 10 हजार से ज्यादा अभ्यार्थियों ने नहीं दी RAS Main परीक्षा
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों पर दो दिन आयोजित आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा हुई। आयोग ने नॉन टीएसपी क्षेत्र के 980 और टीएसपी क्षेत्र के 37 सहित कुल 1017 पदों की भर्ती के लिए आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 कराई है।राज्य के अजमेर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग मुख्यालय पर परीक्षा कराई गई।
अजमेर में सात केंद्रों पर 2 हजार 391 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसी तरह भरतपुर में चार केंद्रों पर 1139, बीकानेर में 6 केंद्रों पर 2401, जयपुर में 42 केंद्रों पर 10 हजार 960, जोधपुर में 13 परीक्षा केंद्रों पर 3 हजार 338 और उदयपुर में 1847 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।
यह रही संभागवार उपस्थिति
Ajmer: प्रथम पेपर: उपस्थित-1802, अनुपस्थित-589 (75.37 प्रतिशत), द्वितीय पेपर: उपस्थित-1796, अनुपस्थित-595 (75.12 प्रतिशत)
Bharatpur: प्रथम पेपर: उपस्थित-876, अनुपस्थित-263 (76.91 प्रतिशत), द्वितीय पेपर- उपस्थित-872, अनुपस्थित-267 (76.56 प्रतिशत)
Bikaner: प्रथम पेपर: उपस्थित-1736, अनुपस्थित-665 (72.30 प्रतिशत), द्वितीय पेपर- उपस्थित-1729, अनुपस्थित-672 (72.01 प्रतिशत)
Jaipur :प्रथम पेपर: उपस्थित-8819, अनुपस्थित-2141 (80.47 प्रतिशत), द्वितीय पेपर- उपस्थित-8790, अनुपस्थित-2170 (80.20 प्रतिशत)
Jodhpur : प्रथम पेपर: उपस्थित-2640, अनुपस्थित-698 (79.09 प्रतिशत), द्वितीय पेपर- उपस्थित-2616, अनुपस्थित-722 (78.37 प्रतिशत)
Kota:प्रथम पेपर: उपस्थित-692, अनुपस्थित-231 (74.97 प्रतिशत), द्वितीय पेपर- उपस्थित-690, अनुपस्थित-233 (74.76 प्रतिशत)
Udaipur: प्रथम पेपर: उपस्थित-1421, अनुपस्थित-426 (76.94 प्रतिशत), द्वितीय पेपर- उपस्थित-1417, अनुपस्थित-430 (76.72 प्रतिशत)
फैक्ट फाइल
पेपर प्रथम में कुल पंजीकृत-22999, उपस्थित-17986, अनुपस्थित-5013 (78.20)
पेपर द्वितीय में कुल पंजीकृत-22,999, उपस्थित-17910, अनुपस्थित-5089 (78.61)
परिणाम तैयार करने में जुटेगा आयोग
दो दिवसीय आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 समाप्त हो गई है। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग परिणाम तैयार करने में जुटेगा। अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जाएगी। मालूम हो कि आयोग ने आरएएस प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल 5 अगस्त को कराई थी। इसका परिणाम 78 दिन बाद यानि 23 अक्टूबर को घोषित किया गया था। जबकि आरएएस मुख्य परीक्षा-2016 का आयोजन 27 और 28 मार्च 2017 को कराया था।
Published on:
27 Jun 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
