
ras and subordinate service mains exam 2021
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 के लिए अभ्यथियों को एक घंटे पहले केंद्रों में पहुंचना होगा।एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। कोविड संक्रमित अभ्यर्थी 24 फरवरी तक रिपोर्ट-दस्तावेज ई-मेल पर भेज सकेंगे।
सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि 25 और 26 फरवरी को राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा होगी। राज्य में 110 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 20 हजार 102 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, एक नवीन रंगीन फोटो लेकर एक घंटे पहले पहुंचना होगा। वर्णात्मक पेपर होने के कारण अभ्यर्थी नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपेन, सामान्य जेल पेन, पेंसिल, रबर और स्केल ला सकेंगे। फोटो यक्त पहचान पत्र के तह आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा।
पहनना होगा मास्क
केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार के कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क पहनना होगा। कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए केंद्रों पर पृथक व्यवस्था रहेगी। ऐसे अभ्यर्थी 24 फरवरी को शाम 4 बजे तक आयोग को कोविड संक्रमित रिपोर्ट-दस्तावेज भेज सकेंगे।
कोई सामान लाए तो कार्रवाई...
महिलाएंकोई जेवर पहनकर नहीं आ सकेंगी। परीक्षार्थी घड़ी, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर पहनकर नहीं आ सकेंगे। मोबाइल केंद्रों में नहीं ला सकेंगे।
इन निर्देशों का रखें ध्यान
-केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर जमा करने के बाद ही परीक्षार्थी छोड़ सकेंगे सीट
-पेपर या बुकलेट का कोई पृष्ट या हिस्सा अलग करने पर दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा
-नकल या अनुचित संसाधनों के इस्तेमाल पर होगा मुकदमा दर्ज
-केंद्रों में निर्धारित सीट से अन्यत्र बैठने पर होगी अनुपस्थिति दर्ज
Updated on:
17 Feb 2022 08:11 pm
Published on:
17 Feb 2022 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
