17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द अपलोड होंगे आरएएस-प्री के प्रवेश पत्र, रहेगी कड़ी सुरक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस प्री-2023 परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। प्रवेश पत्र अपलोड करने के अलावा सभी जिला-संभाग मुख्यालयों में परीक्षा सामग्री भेजी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
RAS-Pre 2023 admit cards will be uploaded soon

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस प्री-2023 परीक्षा की तैयारियों में जुटा है। प्रवेश पत्र अपलोड करने के अलावा सभी जिला-संभाग मुख्यालयों में परीक्षा सामग्री भेजी जाएगी। केंद्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। आयोग इस सम्बंध में मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी उमेश मिश्रा सहित सभी जिला कलक्टर, एसपी और केंद्राधीक्षकों को पत्र भिजवा चुका है।

राज्य में 1 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2023 होनी है। इस लिहाज से आयोग के लिए आने वाले कुछ दिन अहम है। परीक्षा के लिए करीब ढाई से तीन हजार केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा सभी संभाग, जिला और उपखंड मुख्यालयों पर होगी।

जिलों में बनेंगे कंट्रोल रूम
आरएएस प्री. परीक्षा-2023 के लिए सभी जिला कलक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। परीक्षा से करीब एक सप्ताह पहले प्रवेश पत्र अपलोड होंगेे। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

केंद्रों में कड़ी सुरक्षा
केंद्रों में साधारण घड़ी, मोबाइल, ईयर-फोन, डिजिटल वॉच, पेजर, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, ताबीज, कैप, हैट, स्कार्फ और अन्य सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी।

मिलेगा 10 मिनट का अतिरिक्त समय
आयोग परीक्षाओं की ओएमआर शीट में 5 वां विकल्प मिलेगा। किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देने की स्थिति में अभ्यर्थी को पांचवें विकल्प का चयन करना होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। किसी भी विकल्प का चयन न करने पर प्रति प्रश्न 1/3 अंक काटे जाएंगे।

6.97 लाख से ज्यादा आवेदन
आरएएस 2023 के अन्तर्गत 905 पदों पर भर्ती होगी। आयोग को रिकॉर्ड 6 लाख 97 हजार 51 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी 50 जिलों के नोडल अधिकारियों को परीक्षा सामग्री सौंपी जाएगी। सभी कलक्टर और पुलिस अधीक्षक इसकी सुरक्षा के बंदोस्त करेंगे।