13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएएस (प्री) 2013 अब 31 अक्टूबर को

एक वर्ष के इंतजार के बाद आखिरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग 31 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Aug 19, 2015

ajmer

ajmer

अजमेर।एक वर्ष के इंतजार के बाद
आखिरकार राजस्थान लोक सेवा आयोग 31 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर
दुबारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा
2013 आयोजित करवाएगा। आवेदन करने वाले सभी 4 लाख 7 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा में
बैठने का अवसर दिया जाएगा।


आयोग के सचिव नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि
गत वर्ष 10 जुलाई को आरएएस प्री 2013 को निरस्त किया गया था। परीक्षा राज्य सेवा के
354 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 644 पदों के लिए ली जाएगी।

परीक्षा में उन
अभ्यर्थियों को भी उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा जो 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित
और बाद में निरस्त हुई आरएस प्री भर्ती परीक्षा में उपस्थित नहीं हुए थे।


होगी नए पैटर्न से


उन्होंने बताया कि परीक्षा नए पैटर्न पर
आयोजित की जाएगी। इसमें स्नातक स्तर का पाठ्यक्रम होगा। केवल 200 अंक के 150 प्रश्न
होंगे। नेगेटिव मार्किüग होगी जिसमें गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा
जाएगा।


पर्चा लीक पर की थी निरस्त

गत वर्ष जून में जारी आरएएस
प्री 2013 के परिणाम की जांच में प्रथम दस अभ्यर्थियों में एक ही परिवार के पांच
अभ्यर्थियों के नाम सामने आने पर आयोग ने प्रथम 50 अभ्यर्थियों के परिणाम की जांच
की थी। इसमें एक क्षेत्र विशेष के ही अभ्यर्थी होना सामने आया।

इस पर आयोग
ने पहले करते हुए सरकार से एसओजी से जांच कराने का प्रस्ताव रखा था। एसओजी की जांच
में आरएएस प्री 2013 का प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला सामने आया। उसके बाद आयोग की
फुल बैंच ने 10 जुलाई को आरएएस परी 2013 को निरस्त कर दिया था।