26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS EXAM 2023: 4.57 लाख अभ्यर्थियों ने दी आरएएस प्री. परीक्षा

65.71 प्रतिशत रही परीक्षा में उपस्थिति, 6.69 लाख अभ्यर्थी थे पंजीकृत । इस परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट में पांच विकल्प देने के अलावा नकल विरोधी कानून भी लागू हुआ।

2 min read
Google source verification
RAS RXAM 2023: 4.57 lakh aspirants appear in RAS exam

RAS RXAM 2023: 4.57 lakh aspirants appear in RAS exam

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस प्री. परीक्षा 2023 रविवार को कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आयोजित हुई। पंजीकृत 6 लाख 69 हजार 969 में से 4 लाख 57 हजार 957 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इनकी उपस्थिति 65.71 प्रतिशत रही।

परीक्षा से 2 लाख 39 हजार 012 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी जिलों-केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। इस परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट में पांच विकल्प देने के अलावा नकल विरोधी कानून भी लागू हुआ।

सचिव रामनिवास मेहता बताया कि राज्य के 2158 केंद्रों पर राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन हुआ। राज्य सेवा के 424 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 (कुल 905) आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। सर्वाधिक 77.24 प्रतिशत उपस्थिति प्रतापगढ़ और सबसे कम 43.45 प्रतिशत उपस्थिति उदयपुर में रही। राज्य के सभी केंद्रों-शहरों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हुई। कहीं से कोई अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली।

जिलेवाल उपस्थिति-अनुपस्थिति

अजमेर: 20292, 16007 ( 55.90), अलवर: 15766, 7661 (67.30), , अनूपगढ़: 1818, 774 (70.14), बालोतरा: 5745, 1846 (75.68), बांसवाड़ा-10543, 3144 (77.03), , बारां-6279, 2563 (71.01), बाडमेर-9942, 3005 (76.79), ब्यावर-5420, 1753 (75.56), भरतपुर-16292, 7372 (68.85), भीलवाड़ा-6999, 2412 (74.37), बीकानेर-13628, 6510 (67.67), बूंदी-7567, 2910, (72.22), चित्तौड़गढ़-5806, 2091 (72.22) चूरू-10045, 6332 (61.34), दौसा-9236, 3918 (70.21), डीग-4620, 1834 (71.58), धौलपुर-3711, 1568 (70.30), डीडवाना-कुचामन-10904, 5006 (68.54), दूदू-1944, 696 (73.64), डूंगरपुर-9546, 3365(73.94), गंगापुर सिटी-8814, 4458 (66.41), हनुमानगढ़-12437, 6809 (64.62), जयपुर-59421, 35034 (62.91), जैसलमेर-3901, 1494(72.31), जालौर -9193, 3992 (69.72), झालावाड़-5736, 2085 (73.44), झुंझुनूं-18673, 11599 (61.68), जोधपुर -22688, 9859 (69.71), करौली-8292, 3792 (68.62), केकड़ी-4381, 1291(77.24), खैरथल-तिजारा-4168, 1911 (68.56), कोटा-11722, 12620(48.16), कोटपूतली-बहरोड-10104, 3827 (72.53), नीमकाथाना-5857, 3272 (64.16), नागौर-6138, 3335 (64.79), पाली-9890, 3817 (72.15), प्रतापगढ़-5604, 1651 (77.24), राजसमंद-3836, 1378 (73.57), सलूंबर-3432, 910 (79.04), सवाईमाधोपुर-7631, 3165 (70.68), शाहपुरा-3252, 1219 (72.74), सीकर-16907, 8652 (65.04), सिरोही-5221, 1769 (74.69), श्रीगंगानगर-11284, 5604 (66.82), टोंक-7497, 3114 (70.65) , उदयपुर-16585, 21588 (43.45)

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन 9 तक
अजमेर. माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में एनसीवीटी एवं एससीवीटी योजनान्तर्गत विविध व्यवसायों की रिक्त सीट पर ऑफलाइन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। उपनिदेशक (प्रशिक्षण) के अनुसार विद्यार्थी एकीकृत पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से 9 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकेंगे। प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी जरूरी है। संस्थान में कारपेन्टर, पेटर्न मेकर, प्लम्बर, शीट मेटल एवं ड्राॅन पायलेट व्यवसायों में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे।