
rpsc declares ras-2017 result
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने दिवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया। अंतिम साक्षात्कार के बाद आयोग ने आरएएस-2016 का परिणाम घोषित कर दिया। कई महीनों से प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों की खुशियां बढ़ गई। धनतेरस पर उन्हें तोहफा मिला।पाली के भवानी सिंह ने किया टॉप।
18 अक्टूबर से दीपावली अवकाश शुरू हो जाएंगे। ऐसे मे आयोग ने 17 अक्टूबर को साक्षात्कार खत्म होते ही नतीजे की तैयारियां शुरू कर दी। आयोग ने मौजूदा सदस्यों की पूर्ण पीठ में अंतिम निर्णय लिया। शाम रिजल्ज घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने आयोग को साक्षात्कार लेने व परिणाम जारी करने के लिए स्वतंत्र कर रखा है लेकिन नियुक्ति देने पर रोक है। नियुक्ति का कार्य कार्मिक विभाग को करना है। व्यवस्थाओं अनुसार आयोग की समस्त गतिविधियों का संचालन वरिष्ठ सदस्य आर. डी. सैनी संभाल रहे हैं।
आयोग में 2 अगस्त से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू हुई थी। 22 सितम्बर तक आयोग साक्षात्कार पूर्ण करने के बाद परिणाम निकालने की तैयारियों में था लेकिन इस बीच अदालत से एसबीसी आरक्षण मुद्दे को लेकर एकल पीठ ने परीक्षा निरस्त करने केआदेश दे दिए। आयोग ने इसकी अपील की जिसमें साक्षात्कार प्रक्रिया सतत रूप से जारी करने को कहा। इस कारण करीब एक पखवाड़े साक्षात्कार रोकने पड़े थे।
आंकड़ों की जुबानी आरएएस - 2016
- विज्ञापन जारी - 28 अप्रेल 2016.
- शुद्धि पत्र - 8 सितम्बर 2016.
विज्ञापित पद - राज्य सेवा 334 व अधीनस्थ सेवा 391.
- आवेदन भरने की तिथि - 25 जून 2016
.- प्राप्त आवेदन - चार लाख 8 हजार 658.
- प्रारंभिक परीक्षा - 28 अगस्त 2016.
- मुख्य परीक्षा 28 व 28 मार्च 2017.
- परिणाम प्री - परीक्षा - 15 सितम्बर 2017 - परिणाम मुख्य परीक्षा - 25 जून 2017 - साक्षात्कार शुरू - 2 अगस्त 2017 से
- उत्तीर्ण परीक्षार्थी - 15 हजार 638.
- साक्षात्कार के लिए पात्र 1794 साक्षात्कार
आई थी कई अड़चनें
आरएएस 2016 परीक्षा में कई अचडऩें आई। आयोग ने जनवरी में परीक्षाएं कराना चाहा तो विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई। हाईकोर्ट ने आरक्षण को 50 प्रतिशत से ज्यादा बताते हुए राज्य सरकार से सभी परीक्षाओं के लिए स्पष्टीकरण मांगा। आयोग के सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने और सरकार के तर्क रखने के बाद आरएएस परीक्षा कराई गई। इसके बाद जून में आरएएस प्रारंभिक के नतीजे जारी करने में भी स्पष्टीकरण देना पड़ा।
टालने पड़े थे साक्षात्कार
आरएएस के साक्षात्कार अगस्त में शुरू कराए गए। पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा अपने कार्यकाल में साक्षात्कार कराने के बाद नतीजा घोषित करना चाहते थे। लेकिन सितम्बर में उनका कार्यकाल खत्म हो गया। ऐसे में वरिष्ठ सदस्य आर. डी. सैनी के नेतृत्व में साक्षात्कार पूरे कराए गए।
यह रहे टॉप 10
1-भवानी सिंह, पाली
2-सचिन यादव जयपुर
3-दामोदर सिंह करौली
4-रूबी अंसार सवाई माधोपुर
5-उपेंद्र कुमार शर्मा जयपुर
6-संजय कुमार गोरा जयपुर
7-रजत कुमार विजयवर्गीय टोंक
8-शार्दूल सिंह गिल श्रीगंगानगर
9-प्रतिभा तोमर चूरू
10-सुनील शर्मा सीकर
Published on:
17 Oct 2017 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
