28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर मनाएगा स्थापना की हीरक जयंती, 16 से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

पहले दिन होंगे हाफ मैराथन, रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम - देश के चार अन्य आरएमएस से आएंगी रेप्लिका - नवंबर तक चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अपनी स्थापना का हीरक जयंती मना रहा है। इसके तहत कार्यक्रमों की शुरुआत 16 जुलाई से होगी। हीरक जयंती समारोह का समापन नवंबर में होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jul 07, 2022

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर मनाएगा स्थापना की हीरक जयंती, 16 से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर मनाएगा स्थापना की हीरक जयंती, 16 से होगी कार्यक्रमों की शुरुआत

धौलपुर. धौलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अपनी स्थापना का हीरक जयंती मना रहा है। इसके तहत कार्यक्रमों की शुरुआत 16 जुलाई से होगी। हीरक जयंती समारोह का समापन नवंबर में होगा। बुधवार को स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता में विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्यामकृष्ण टीपी ने बताया कि 16 जुलाई 1962 को इस विद्यालय की स्थापना हुई थी। ऐसे में विद्यालय इस वर्ष अपनी स्थापना की हीरक जयंती मना रहा है। इसके तहत विद्यालय में 16 जुलाई से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हीरक जयंती समारोह की शुरुआत 21 किलोमीटर की की हाफ मैराथन, 10 किमी की ड्रीम रन और 5 किमी की रन फॉर फन से की जाएगी। इसी दिन रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। इसमें स्कूल स्टाफ, छात्र एवं पूर्व छात्र रक्तदान करेंगे। इस मौके पर स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी मेजर बिबेक प्रधान भी मौजूद रहे। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय मे प्रत्येक महीने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। समापन समरोह नवंबर माह में आयोजित किया जाएगा।

चार अन्य आरएमएस से आएगी रेप्लिका

16 जुलाई को ही देश के अन्य चारों राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल चैल, अजमेर, बेलगाम और बेंगलूरु से एक-एक स्मृति चिह्न के रूप मे रेप्लिका लाई जाएगी। जिसे आर्मी बैंड के साथ स्कूल तक लाया जाएगा।

सभी ले सकते हैं हाफ मैराथन में हिस्सा

प्राचार्य ने बताया कि हाफ मैराथन में जिले के विभिन्न स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, आरएसी व पुलिस कर्मी, सरकारी कर्मचारी और आम लोग भी भाग ले रहे हैं। ओपन मैराथन के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा जमा करने की लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://द्घशह्म्द्वह्य.द्दद्यद्ग/ष्क्कङ्कह्नद्भ2द्व९६ञ्जड्ढ3द्धक्तठ्ठद्ध८ है।

नवंबर तक चलेंगे कार्यक्रम

हीरक जयंती समारोह के तहत नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें कवि सम्मेलन, हिन्दी सम्मेलन, एयर शो, बाइक रैली, आर्मी बैंड वादन समेत अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।