अजमेर. मोदियाना गली में शनिवार को मेहंदी और लच्छे का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को मेहंदी और भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। शुक्रवार को सोलथम्भा फरिकेन की ओर से राठौड़ बाबा और गणगौर की सवारी निकाली गई। इसके बाद मोदियाना गली में पहुंचने पर रातीजगा हुआ। शनिवार सुबह मेहंदी लच्छे और प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों ने राठौड़ बाबा और गणगौर को विधिवत भोग लगाया। महिलाओं ने भजन और गीत पेश किए। मालूम हो कि लोग इस मेहंदी को शुभ मानते हुए घर ले जाते हैं।
गणगौर की सवारी आज
अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़े की ओर से रविवार रात 7.30 बजे घसेटी मोहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर से बैंड-बाजों और ढोल-ढमाकों के साथ ईसर-गणगौर की सवारी निकाली जाएगी। इन जोड़ों के साथ चांदी की पालकी में रघुनाथजी महाराज को भी ईसर तथा जानकी माता को ईसर-गणगौर के रूप में शृंगारित किया जाएगा। साथ में शिव-पार्वती का रथ भी निकलेगा। सवारी घसेटी मोहल्ला, नला बाजार, खजाना गली, घी मंडी, नया बाजार होते हुए आगरा गेट प्राचीन गणेश मंदिर पहुंचेगी।