22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

जिला बार के राठौड़ अध्यक्ष, यादव सचिव निर्वाचित

चार घंटे चली मतगणना, राजेश यादव लगातार दूसरी जिला बार के सचिव जिला बार एसोसिएशन के शुक्रवार को हुए चुनाव में पूर्व में बार के सचिव रहे चंद्रभान सिंह राठौड़ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। करीब चार घंटे चली मतगणना में दोपहर करीब दो बजे निर्वाचन अधिकारी ने परिणामों का ऐलान किया।

Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 09, 2023

जिला बार एसोसिएशन के शुक्रवार को हुए चुनाव में पूर्व में बार के सचिव रहे चंद्रभान सिंह राठौड़ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। मतगणना शनिवार सुबह 10 बजे शुरू हुई। करीब चार घंटे चली मतगणना में दोपहर करीब दो बजे निर्वाचन अधिकारी ने परिणामों का ऐलान किया। इसमे राठौड़ को 920 मत मिले। उधर राजेश यादव लगातार दूसरी मर्तबा जिला बार के सचिव बने। उन्हें 427 मत मिले।जीते प्रत्याशियों का ऐसा रहा अंक गणित

अध्यक्ष पद पर चंद्रभान सिंह राठौड़ को 920 मत मिले। उनके प्रतिद्वंद्वी समीर काले को 676 मत मिले। जीत का अंतर 444 मत का रहा।उपाध्यक्ष के दो पदोंं पर गुलाब सिंह शक्तावत को 656 पद व शिवराज कुशवाह को 514 मत मिले। अन्य शैलेन्द्र शर्मा 421 व इरफान मोहम्मद 417 मत प्राप्त कर सके।

सचिव पद पर लगातार दूसरी बार राजेश यादव निर्वाचित घोषित किए गए। उन्हें 427 मत मिले। अन्य प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राजेन्द्र प्रसाद शर्मा 343, कपिल शर्मा 331 व दिनेश राठौड़ 242 मत प्राप्त कर सके।संयुक्त सचिव पद पर अनिल कुमार गौड़ को सर्वाधिक 544 मत मिले। किरन गुनरात 413, तेजेन्द्र सिंह 225, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव 163 मत हासिल कर सके।

कोषाध्यक्ष पद पर रोशन प्रकाश शर्मा 632 मतों के साथ निर्वाचित घोषित किए गए। जितेन्द्र कुमार गौड़ 438 व भवानी सिंह मीणा 263 मत ही प्राप्त कर सके।पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अतुल शर्मा 633 मत कर निर्वाचित हुए। संतोष जाटव व गोपाल नोगिया को क्रमश: 353 व 340 वोट मिले।

निर्वाचन अधिकारी शशि प्रकाश इंदौरिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र कुमार राठौड़, एसएन हावा, मंजूर अली सहित विवेक पाराशर, राजेश इनाणी, जितेन्द्र उपाध्याय, मुन्नालाल शर्मा, जितेन्द्र सिंह रुंदल, श्याम पारीक, श्याम सुंदर शर्मा, जितेन्द्र खेतावत, शफकत उल्लाह सुल्तानी, मुनेश तिवारी, मयंक तिवारी आदि का चुनाव प्रक्रिया में सहयोग रहा।

कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध पूर्व में ही निर्वाचित

अक्षय कुमार गौरा, बीना सुकरिया, देवी सिंह भाटी, घनश्यामदास, हेमन्त कुमार जैन, लक्ष्मण सिंह परमेश्वर कुमार खीची, संदीप शना, सुनिल दत्त और योगेश कुमार।