पुष्कर (अजमेर). रावत मंदिर धर्मशाला में मंगलवार को रावत महासभा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती आयोजन के अवसर पर समाज के 201 वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इसी अवसर पर आयोजित शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान भी किया। आयोजन के तहत रावत मंदिर से पुष्कर सरोवर के ब्रह्मघाट तक भगवा झंडों के साथ विशाल रैली निकाली गई। पुष्कर सरोवर का पूजन भी किया गया।
सभी सर्किलों का प्रतिनिधित्व
आयोजन के तहत रावत महासभा के 42 सर्कलो के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्य भगवा ध्वज लेकर रावत मंदिर पहुंचे। जयघोष एवं भारत माता की जय का नारा लगाते हुए सैकड़ों रावत सरदारों ने पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट तक विशाल रैली निकाली। जहां सरोवर का पूजन व दुग्धाभिषेक किया ।
रावत मंदिर के प्रांगण में सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रावत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैतान सिंह रावत कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत शिवानंद गिरि ने समाज के 201 वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों का स्मृति चिन्ह एवं ओपरणा ओढ़ाकर सम्मानित किया।