22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE: बारहवीं आर्ट्स का रिजल्ट होगा 25 मई को जारी

कला वर्ग में 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बारहवीं आर्ट्स का रिजल्ट होगा 25 मई को जारी

बारहवीं आर्ट्स का रिजल्ट होगा 25 मई को जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) का बारहवीं आर्ट्स का रिजल्ट गुरुवार को जारी होगा। सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि दोपहर 3.15 बजे शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जयपुर के शिक्षा संकुल में परिणाम जारी करेंगे। कला वर्ग में 7 लाख से ज्यादा विद्यार्थी बैठे हैं। बोर्ड की कला संकाय में सर्वाधिक विद्यार्थी शामिल होते हैं।

पढ़ें यह खबर भी_ नए काॅलेजों में कला संकाय के विषयों का आवंटन
अजमेर. राज्य के 88 नए कॉलेज में सत्र 2023-24 में प्रथम वर्ष के प्रवेश शुरू होंगे। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने इन कॉलेज में विषय आवंटित कर दिए हैं। विद्यार्थियों के कॅरिअर के लिहाज से नए काॅलेज अंग्रेजी साहित्य, होम साइंस ड्राइंग एंड पेटिंग के अलावा कई विषय चलेंगे। जल्द साइंस और कॉमर्स के सब्जेक्ट की घोषणा भी होगी।

बजट 2023-24 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 88 नए कॉलेज खोलने की घोषणा की है। अजमेर के अलावा भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा, बूंदी, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़ और अन्य जिलों में नए सत्र से 88 कॉलेज खुलेंगे। इनमें प्रथम वर्ष से प्रवेश होंगे।अजमेर जिले में कॉलेज-सब्जेक्ट

नांद: हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्रबड़ाखेड़ा: हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, होम साइंस

कादेड़ा: हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, ड्राइंग एंड पेंटिंगबोराड़ा: हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र

पीसांगन: हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, होमसाइंसयूं मिलेगा कॉलेज में प्रवेश

- विद्यार्थियों को भरने होंगे ऑनलाइन फॉर्म-कॉलेज शिक्षा निदेशालय जारी करेगा कार्यक्रम

-फॉर्म भरने के बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट-लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को जमा करानी होगी फीस