25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Arts Result 2022: जारी हुआ बारहवीं कला का रिजल्ट, यहां देखें परिणाम

Rajasthan Board RBSE 12th Arts Result 2022: माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रशासक एल .एन .मंत्री ने दोपहर 12.15 बजे शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया।

2 min read
Google source verification
RBSE 12th Arts Result 2022: जारी हुआ बारहवीं कला का रिजल्ट

RBSE 12th Arts Result 2022: जारी हुआ बारहवीं कला का रिजल्ट

Rajasthan Board RBSE 12th Arts Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने बारहवीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष और माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रशासक एल .एन .मंत्री ने सोमवार दोपहर 12.15 बजे शिक्षा बोर्ड कार्यालय में कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.gov.inपर देखा जा सकेगा।

मंत्री ने बताया कि कला वर्ग का परिणाम 96.33 रहा है। इसमें छात्राओं का परिणाम 97.21 तथा छात्रों का 95.44 प्रतिशत रहा है सीनियर सैकंडरी कला वर्ग में 6,52,610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4058 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनका परिणाम जारी कर दिया गया है। मालूम हो कि शिक्षा बोर्ड ने 1 जून को सीनियर सैकंडरी विज्ञान औंर वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी कर दिया था।

पिछले साल 24 जुलाई को आए थे परिणाम

पिछले साल सीनियर सेकंडरी कला, विज्ञान औंर वाणिज्य वर्ग का रिजल्ट 24 जुलाई को किए गए थे। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षाएं स्थगित की गई थी। विद्यार्थियों को आठवीं-दसवीं के अंकों के आधार पर प्रमोट किया गया था।

अब दसवीं के परिणाम पर नजरें

बोर्ड बारहवीं विज्ञान और कॉमर्स ,कला वर्ग के रिजल्ट निकाल चुके हैं । अब स्टूडेंट्स की नजरें दसवीं के रिजल्ट पर टिकी हैं। बोर्ड के लिहाज से यह सबसे बड़ा रिजल्ट होगा। इसमें 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। बोर्ड ने इस साल दसवीं और बारहवीं में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की परीक्षा कराई है।

पढ़ें यह खबर भी: अर्थशास्त्र कठिन, पर्यावरण पर पूछे सवाल
संघ लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में रविवार को आईएएस प्रारंभिक परीक्षा-2022 का आयोजन हुआ। अभ्यर्थियों ने दो पारियों में सामान्य ज्ञान और अन्य विषय की परीक्षा में किस्मत अजमाई। पहले पेपर में अर्थशास्त्र कठिन रही। पर्यावरण पर भी काफी सवाल पूछे गए।

अजमेर में 17 परीक्षा केंद्रों पर आईएएस प्रारंभिक परीक्षा-2022 का आयोजन हुआ। सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आायेजित पेपर में 9 हजार 281 से अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 हजार 140 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। अभ्यर्थियों की उपस्थिति 33.83 प्रतिशत रही। इसी तरह दूसरी पारी में दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक परीक्षा हुई।