कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूबर टॉप रहे।
District Wise RBSE 12th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी बारहवी कक्षा के परिणाम में श्रेष्ठ रहे जिलों का आंकलन किया गया। इसमें कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूबर टॉप रहे। इनमें परीक्षार्थियों ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए।
पांच श्रेष्ठ जिले (अंक प्रतिशत में)
कला वर्ग (प्रथम पांच जिले)
सिरोही - 99.18
राजसमन्द - 99.05
बाड़मेर - 98.73
सीकर - 98.72
डीडवाना कुचामन - 98.70
प्रतापगढ़ - 94.18
सलूबर - 96.05
धौलपुर - 96.47
बूंदी - 96.99
कोटा - 97.02
राजसमन्द - 99.58
डीडवाना कुचामन - 99.42
नागौर - 99.39
सीकर - 99.33
बाड़मेर - 99.27
सलूबर 95.67
भरतपुर 96.03
ब्यावर 96.44
डीग 96.45
जैसलमेर 96.50
बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूंबर - 100 प्रतिशत
बांरा 92.39
जैसलपुर 93.10
डीग 97.14
बांसवाड़ा 97.20
खेरतल तिजारा 97.28