अजमेर

RBSE 12th Result 2025: साइंस में राजसमंद तो आर्ट्स में सिरोही जिला रहा टॉप, जानें कौनसे जिले का रहा अंतिम स्थान

कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूबर टॉप रहे।

less than 1 minute read
May 23, 2025
टॉप 5 जिलों और अंतिम 5 जिलों के आंकड़े (फोटो: पत्रिका)

District Wise RBSE 12th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी बारहवी कक्षा के परिणाम में श्रेष्ठ रहे जिलों का आंकलन किया गया। इसमें कला वर्ग में सिरोही, विज्ञान में राजसमंद पांच टॉप जिलों में भी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं वाणिज्य में बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूबर टॉप रहे। इनमें परीक्षार्थियों ने शत प्रतिशत अंक अर्जित किए।

टॉप पांच जिलों व अंतिम पांच जिलों के आंकड़े

पांच श्रेष्ठ जिले (अंक प्रतिशत में)

कला वर्ग (प्रथम पांच जिले)

सिरोही - 99.18

राजसमन्द - 99.05

बाड़मेर - 98.73

सीकर - 98.72

डीडवाना कुचामन - 98.70

अंतिम पांच स्थान पर

प्रतापगढ़ - 94.18

सलूबर - 96.05

धौलपुर - 96.47

बूंदी - 96.99

कोटा - 97.02

विज्ञान वर्ग (श्रेष्ठ पांच जिले )

राजसमन्द - 99.58

डीडवाना कुचामन - 99.42

नागौर - 99.39

सीकर - 99.33

बाड़मेर - 99.27

अंतिम पांच स्थान पर

सलूबर 95.67

भरतपुर 96.03

ब्यावर 96.44

डीग 96.45

जैसलमेर 96.50

कॉमर्स में टॉप 6 जिले

बाड़मेर, सवाई माधोपुर, करौली, प्रतापगढ़, कोटपुतली-बहरोड़, सलूंबर - 100 प्रतिशत

अंतिम पांच स्थान पर

बांरा 92.39

जैसलपुर 93.10

डीग 97.14

बांसवाड़ा 97.20

खेरतल तिजारा 97.28

Updated on:
23 May 2025 08:57 am
Published on:
23 May 2025 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर